गिरिडीह (Giridih)। झारखंड द्वारा जिले में संचालित योजनाओं की बर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी बीडीओ गणेश रजक ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि जिले में मईया सम्मान योजना, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर आवास योजना एवं मनरेगा योजनाओं समेत कई योजनाएं संचालित है। जिसका सीधा लाभ लाभुक को प्राप्त होता है।
मईया सम्मान योजना के 117 आवेदन रिजेक्ट
उन्होंने बताया कि मईया सम्मान योजना को लेकर ऑनलाइन 45 769 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें 39 720 आवेदन स्वीकृत किये गये है। इन आवेदनों में 117 आवेदनों को रिजेक्ट किया गया है। जबकि प्राप्त आवेदन में कतिपय त्रुटि के कारण 3922 आवेदन पेंडिंग हैं। जिसका निराकरण कराने की प्रक्रिया जारी हैं। उन्होंने बताया कि 22 224 का विभिन्न कारणों से पेमेंट फेल हो गया था। उसका करेक्शन का काम जारी है।
774 आबुआ आवास का सेंक्शन पेंडिंग
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक ने बताया कि साल 2023-24 में 2,720 अबुआ आवास का टारगेट दिया गया था जो 100% आवास मुहैया करा दिया गया है। वही 2024- 25 में 4,460 आवास का टारगेट दिया गया है। जिसमें से 3,686 आवास बन कर तैयार हो चुका है जबकि 774 का सेंक्शन होना अभी भी पेंडिंग है। जिसे बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
पीएम आवास में पूर्व में 118, बर्तमान में 114 पेंडिंग
उन्होंने मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2016-17 में गिरिडीह प्रखण्ड को 11055 योजना मिली थी। जिसमे 10870 आवास पूर्ण हो गए है। 118 आवास पेंडिंग हैं। जिसे पूर्ण कराने की प्रकिया जारी है। वहीं वर्ष 2024- 25 में 893 योजना मिली थी जिसमे 719 स्वीकृत कर दी गयी है 114 पेंडिंग है।
51 बाबा साहब भीम राव अंबेडकर आवास पेंडिंग
मौके पर बीडीओ ने आपदा से क्षतिग्रस्त लोगों के लिये आपदा राहत के तहत मिलने वाले बाबा साहब भीम राव अंबेडकर आवास की जनकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत वर्ष 2016-17 से वर्ष 2024- 25 तक 389 का लक्ष्य मिला था जिसमे 338 कम्प्लीट कर लिया गया है 51 आवास पेंडिंग है। जिसे पूरा कराने की दिशा में कार्य जारी है।
मनरेगा के तहत 2466 योजनाएं संचालित
वहीं उन्होंने मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत वर्ष 2024-25 में 2466 योजनाएं दी गई है। जो सभी योजनाएं संचालित है।
प्रखण्ड कार्यालय में खुलेगा हेल्प डेस्क
इस दौरान बीडीओ गणेश रजक ने बताया कि प्रखण्ड परिसर में एक हेल्प डेस्क प्रारम्भ किया जा रहा है। जिसमे प्रतिनियुक्त कर्मियों का नम्बर सार्वजनिक किया जाएगा ताकि सुदूर पंचायत के लोगों को कार्यालय आने की जरूरत न हो वो अपनी समस्या उन्हें फोन पर उन्हें अवगत करा अपनी समस्या का निराकरण करा सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें