गिरिडीह। जिला राइफल एसोसिएशन ने पांचवां जिला राइफल एव पिस्टल चैंपियनशिप का आयोजन रविवार को सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रांगण में हुआ। इस राइफल चैंपियनशिप में शामिल अभ्यर्थी खेल कूद के क्षेत्र में मेहनत कर भारतीय फौज, पुलिस सेवा और ओलिंपिक में जाने की तैयारी कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता सिर्फ एयर राइफल और एयर पिस्टल से खेला गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक विजय सिंह, रुद्रा फाउंडेशन के सचिव सैयद साहिब अशरफ, गिरिडीह रायफल एसोसिएशन के सचिव रवि कुमार, उपाध्यक्ष खुर्शीद अनवर हादी एवं सह सचिव विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
प्रतियोगिता के आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं में मधु कुमारी और मो बिट्टू को बेस्ट शूटर के खिताब से नवाजा गया। मौके पर रायफल एसोसिएशन के संरक्षक सैयद साहिब अशरफ़ ने सभी प्रतिभागियों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासों को जारी रखने हेतु प्रेरित किया। कहा कि हर विद्यार्थी को प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लेना चाहिए। वहीं विजय सिंह ने इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को बधाई दी तथा उनके प्रयासों की सराहना की। कहा कि विपरीत परिणाम से किसी को निराश नही होना चाहिए। उन्हें दुगना प्रयास कर विजय प्राप्ति के लिए अग्रसर होना चाहिए। मोक़े पर सामाजिक कार्यकर्ता नसीम अंसारी, राजविंदर सिंह, संतोष मिश्रा, संत जेवियर स्कूल सरिया के प्रिंसिपल सर सितांसू कुमार, खुर्शीद अनवर सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में एसोसिएशन के सह सचिव मो. बिट्टू, विकास कुमार, उपाध्यक्ष विवेक कुमार साव, मधु कुमारी, बंदना कुमारी की भूमिका सराहनीय रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें