रविवार, 8 दिसंबर 2024

श्रद्धापूर्वक मनायी गयी सिक्खों के 9 वें गुरू गुरू तेग बहादुर जी का 349 वां शहीदी दिवस

शामिल हुए मंत्री सुदिव्य सोनू, टेका मत्था, लिया आशीर्वाद


गिरिडीह। सिक्खों के 9 वें गुरू धन धन श्री गुरू तेग बहादुर जी का 349 वां शहीदी दिवस स्टेशन रोड स्थित प्रधान गुरूद्वारा गुरु सिंघ सभा में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान गुरूद्वारा के मुख्य ग्रंथी भाई हरप्रीत सिंह द्वारा शबद-कीर्तन प्रस्तुत किया गया। वहीं शहीदी दिवस को लेकर बीते 1 दिसंबर से गुरुद्वारा में चल रहे सहज पाठ का समापन हो गया।

इस कार्यक्रम में सूबे के नगर विकास एवं आवास मंत्री  सुदिव्य कुमार सोनू मुख्य रूप से शामिल हुए। जिन्हें गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी की ओर से गुरुद्वारा के प्रधान सेवक डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया द्वारा सम्मानित किया गया। 


मौके पर मोंगिया ने सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि- वो एक ऐसे विलक्षण प्रतिभा के धनी थे, जिन्होंने हिंदू धर्म के सम्मान को बरकरार रखने के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं की थी। धर्म की रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर ने हंसते हंसते बलिदान दे दिया था। लेकिन हिंदू धर्म को झुकने नहीं दिया। वे भारत और भारतीयता अर्थात हिंदुत्व की रक्षा के लिए सदैव स्मरण किए जाएंगे।

इस दौरान गुरुद्वारे में मनमोहन सिंह सलूजा एवं उनके पुत्र गुरमीत सिंह सलूजा की ओर से लंगर की सेवा की गई थी। मौके पर सिख समाज के पूर्व प्रधान अमरजीत सिंह सलूजा, कुंवरजीत सिंह, चरणजीत सिंह सलुजा, सरबजीत सिंह, सतविंदर सिंह सलुजा, तरणजीत सिंह सलुजा, भूपेंद्र सिंह दुआ, अमनदीप सिंह, ऋषि चावला, गुरदीप सिंह बग्गा, त्रिलोचन सिंह सलूजा, बलजीत सिंह सलूजा, हरमिंदर सिंह आदि मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें