गिरिडीह केंद्रीय कारा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ हरि ओम एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम प्रीति कुमारी ने मानवाधिकार से सम्बंधित जानकार से उपस्थित बंदियों को अवगत कराया। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सोनम बिश्नोई ने कहा कि मानवाधिकार सभी मनुष्यों के निहित अधिकार हैं,चाहे उनकी जाती, लिंग, राष्ट्रीयता, जातीयता, भाषा, धर्म या कोई अन्य स्थिति कुछ भी हो। कहा कि मानवाधिकारों में जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार, गुलामी और यातना से मुक्ति, राय और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, काम और शिक्षा का अधिकार आदि शामिल है।
मौके पर लीगल डिफेंस काउंसिल के सदस्य मोहम्मद फैयाज ने भी अपने विचार व्यक्त किये। वहीं गिरिडीह उच्च विद्यालय में कार्यक्रम का संचालन का फ्रंट कार्यालय के पीएलवी दिलीप कुमार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पीएलबी सुनील कुमार की भूमिका सराहनीय रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें