मंगलवार, 10 दिसंबर 2024

ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो फाइनेंस कर्मी गम्भीर, हादसे में पूरी जल गयी बाइक

गिरिडीह। जिले के गावां थाना क्षेत्र के गावां-सतगावां मुख्य पथ पर मंगलवार की सुबह एक गिट्टी लोड ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं बाइक जलकर राख हो गई।  

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि तीसरी प्रखण्ड के भंडारी निवासी 24 वर्षीय फाइनेंस कर्मी रंजन पंडित पिता सुरेंद्र पंडित एवं बिहार के नवादा निवासी बिपिन कुमार पिता नरेश प्रसाद अपनी बाइक से सतगावां स्थित चैतन्या फाइनेंस के कार्यालय से अपने काम में फील्ड जा रहा था।


इसी दौरान गावां-सतगावां मुख्य पथ पर पसनोर के समीप विपरीत दिशा से आ रही गिट्टी लोड एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक की ट्रक द्वारा मारी गयी जोरदार टक्कर से दोनों युवक दूर जा गिरे। घटना में बाइक सवार रंजन का पैर टूट गया है जबकि बिपिन को गंभीर चोट लगी हैं। इस दौरान ट्रक ने लगभग एक किलोमीटर तक बाइक को घसीट कर ले गया, जिस कारण बाइक में आग लग गई और बाइक जलकर राख हो गयी।

घटना की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन आनन फानन में घटनास्थल पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायल को एम्बुलेंस के माध्यम सर गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहाँ चिकित्सक ने उनकी प्राथमिक उपचार के उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें