गिरिडीह। गिरिडीह महाविद्यालय में अध्ययन के साथ-साथ विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में बाजी मार रहे कॉलेज के विद्यार्थी मोहम्मद बिट्टू का चयन जोनल पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता के लिये हुआ है।
बता दें कि इंटर कॉलेज वार्षिक प्रतियोगिता 2024 हजारीबाग में संपन्न हुआ। उस प्रतियोगिता में गिरिडीह कॉलेज के विद्यार्थी मोहम्मद बिट्टू ने काफी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिस कारण उनका चयन जोनल पिस्टल राइफल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह जोनल प्रतियोगिता आगामी 8 से 18 जनवरी 2025 के बीच पंजाब विश्वविद्यालय में संपन्न होगा।
गिरिडीह कॉलेज के विद्यार्थी मोहम्मद बिट्टू का चयन जोनल पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता के लिये होने पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अनुज कुमार के अलावे प्रोफेसर आशा कुमारी, प्रोफेसर विनीता कुमारी, प्रोफेसर अरुणिमा सिंह, प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार आदि ने उन्हें बधाई देते हुए जोनल प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें