गिरिडीह। विलुप्तप्राय आदिम जनजाति बिरहोर हासिये पर ख़डी एक जनजाति समुदाय है जिसका संवर्धन और विकास आवश्यक है। बिरहोर जन जीवन में स्वास्थ्य क़े प्रति जागरूकता का आभाव है। अन्य समुदाय क़े अपेक्षाकृत मातृ एवं शिशु मृत्यु दर अधिक है। स्वास्थ्य विभाग क़े साथ गैर सरकारी संगठन बनवासी विकास आश्रम द्वारा बिरहोर समुदाय की स्थिति में सुधार लाने हेतु लगातार प्रयास जारी है।
इसी कड़ी में बनवासी विकास आश्रम के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बगोदर द्वारा बुधवार को बिरहोर समुदाय के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य सर स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया।
शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर रमापति एवं उनकी टीम में शामिल एएनएम नीलम कुमारी, सीएचओ विकास कुमार व अर्चना कुमारी, एमएसडब्लयु धर्मेंद्र सिंह व प्रेमा कुमारी, लैब टेक्नीशियन प्रदीप कुमार ने बुढा़चांच बिरहोर टंडा के 45 लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया। शिविर में 7 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई, 3 महिलाओं में मधुमेह पाया गया जबकि एक अन्य महिला को आंखों की दृष्टि से संबंधित समस्या पाई गई। जिन्हें उचित परामर्श दिया गया। शिविर में पुरुषों व महिलाओं के साथ बच्चों का भी सामान्य स्वास्थ्य जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल की जांच की गई एवं बच्चों की पोषण जांच कर सबों को निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई।
बनवासी विकास आश्रम के कार्यक्रम समन्वयक उत्तम कुमार ने बताया कि इस तरह के शिविरों का उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और चिकित्सा सेवाओं को उन क्षेत्रों तक पहुंचाना है, जहां सुविधाओं की कमी है। जांच शिविर में सामुदायिक कार्यकर्ता कृष्णा हेम्ब्रम, रवि पासवान की भूमिका सराहनीय रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें