बुधवार, 11 दिसंबर 2024

तालाब में डूबे युवक की तलाश करने आज बालीडीह पहुंचेगी बेरमो से एनडीआरएफ की टीम

गिरिडीह। जिले के सरिया थाना क्षेत्र के बलीडीह गांव स्थित मैनेजर तलाब में नहाने के दौरान मंगलवार को एक युवक तालाब के गहरे पानी मे समा गया था। तालाब में डूबे युवक की तलाश करने आज बुधवार को बेरमो से एनडीआरएफ टीम बलीडीह गांव पहुंचेगी और युवक के शव की तलाश करेगी।


बता दें कि कोडरमा के गोहाल गांव निवासी सुभाष राणा का 20 वर्षीय पुत्र मोहित शर्मा उर्फ मोहित राणा सरिया प्रखंड कर बलीडीह गांव अपनी नानी के घर मे रहता था। मंगलवार को वह अन्य लोगों के साथ मैनेजर तालाब में स्नान करने पहुंचा था। नहाने के दौरान वह तैरकर दूसरी ओर जाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान वह तालाब के गहरे पानी मे समा गया और डूब गया। फिर उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया। 


मोहित के तालाब में समा जाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने हल्ला मचाया। शोर सुन काफी संख्या में लोग तालाब के समीप पहुंचे। स्थानीय तैराकों ने अपने स्तर से तालाब में डूबे मोहित को ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया।


मैनेजर तालाब में डूबने से मोहित राणा की हुई आकस्मिक मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बगोदर विधायक नागेंद्र महतो घटना स्थल पहुंचे और मृतक युवक के शोक संतप्त परिवार से मिल उन्हें ढांढस बंधाया। वही घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए विधायक ने स्थानीय एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर उन्हें घटना की जानकारी दी और प्रशिक्षत गोताखोर को मंगा कर शव निकालने का निर्देश दिया। 

घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम संतोष गुप्ता, एसडीपीओ धनंजय राम के साथ सरिया थाना प्रभारी और बीडीओ भी तालाब पर पहुंचे। उनकी उपस्थिति में एक बार पुनः स्थानीय तैराकों ने मोहित को तालाब में ढूंढने की काफी कोशिश किया। लेकिन युवक का कुछ नहीं पता चल सका और स्थिति ढाक के तीन पात वाली बनी रही। बाद में स्थानीय प्रशासन ने एनडीआरएफ टीम को इसकीं सूचना दी और उन्हें बुलावा भेजा। प्रशासन के बुलावे पर आज बुधवार को बेरमो से एनडीआरएफ टीम बलीडीह पहुंचेगी। टीम मैनेजर तालाब डूबे युवक मोहित शर्मा उर्फ मोहित राणा के शव को निकालने की कोशिश करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें