शनिवार, 14 दिसंबर 2024

सूबे के मंत्री हफीजुल हसन व सुदिव्य कुमार ने डॉ खुर्शीद के निधन पर जताया दुःख

झामुमो युवा नेता फरदीन के आवास पहुंच शोक संतप्त परिवार को दिया सांत्वना


गिरिडीह। जेएमएम युवा मोर्चा उपाध्यक्ष बैरिस्टर फरदीन इम्तियाज अहमद के बड़े अब्बू डॉ खुर्शीद अहमद का  बुधवार को इंतकाल हो गया था। उनके निधन की खबर सुन शुक्रवार की शाम राज्य के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी एवं शनिवार सुबह नगर विकास एवं आव्स मंत्री सुदिव्य कुमार युवा नेता के बिसनपुर स्थित आवास पहुँचे। दोनो मंत्रियो ने डॉ खुर्शीद अहमद के देहांत पर दुःख जताया और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया।

मौके पर मंत्री द्वय ने कहा की डॉ खुर्शीद अहमद एक बेहतर डॉक्टर के साथ एक बड़े समाजसेवी भी थे। समाज मे उनकी अलग पहचान थी। इस दौरान दिवंगत डॉ स्व खुर्शीद अहमद ने भाई डॉ रियाज अहमद, अमीरुद्दीन अहमद, स्व खुर्शीद अहमद के पुत्र शाहबाज अहमद समेत परिवार के सदस्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें