शनिवार, 14 दिसंबर 2024

काली बाड़ी मन्दिर के 50 वर्ष पूरे होने पर मनाया जा रहा चार दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह

गिरिडीह। शहर की हृदयस्थली कालीबाड़ी चौक में स्थित प्रसिद्ध कालीबाड़ी मंदिर की 50वीं वर्षगांठ शक्ति संघ द्वारा पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है।  शुक्रवार की संध्या आरती के साथ चार दिनों तक चलने वाले स्वर्ण जयंती समारोह कार्यक्रम की शुरुआत की गई। 


गौरतलब है कि 50 वर्ष पूर्व मंदिर में कार्यरत पुरोहित घटक दा तथा शहर के तमाम गणमान्य भक्त जनों के सहयोग से इस कालीबाड़ी मंदिर का निर्माण करवाया गया था। समय के साथ यह काली मंदिर पूरे गिरिडीह वासियों के लिए बड़ी आस्था का केंद्र बन गया है। कोई भी पर्व त्यौहार के साथ खास कर दीपावली पर्व के दिन होने वाली काली पूजा में यहां पर बड़े पैमाने  पर पूजा की जाती है। जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त जन पहुंचकर माथा टेकते हैं और पूजा अर्चना कर अपनी मुरादे पूरे करते हैं। 


इस कालीबाड़ी मन्दिर के स्थापना के 50 वर्ष अर्थात स्वर्ण जयंती वर्ष पूरे होने पर शक्ति संघ गिरिडीह द्वारा आम श्रद्धालुओं के सहयोग से इसे काफी हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है। इसे लेकर मकतपुर चौक से लेकर कालीबाड़ी चौक तक जेपी चौक से लेकर कालीबाड़ी चौक तक आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही मंदिर का भी बाहर और भीतर से काफी आकर्षक ढंग से सजावट की गई है। 


काली बड़ी मन्दिर के बर्तमान पुजारी रंजीत जी ने बताया कि यह स्वर्ण जयंती समारोह चार दिन चलेगा जिसकी शुरुआत हो गई है। हर दिन भव्य पूजा अर्चना, आरती के साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे। जबकि सोमवार को भव्य भंडारे के साथ इस स्वर्ण जयंती समारोह का समापन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें