शनिवार, 14 दिसंबर 2024

युवा उत्सव में 11 पुरस्कार जीत स्कॉलर बीएड कॉलेज ने लहराया परचम,कॉलेज परिवार में खुशी का माहौल

गिरिडीह। जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 में स्कॉलर बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। इस जिला स्तरीय युवा उत्सव में  आयोजित सभी 11 प्रतियोगिताओं में स्कॉलर बीएड के प्रशिशुओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा के दम पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अब्बल रहे। महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं की इस जीत से महाविद्यालय में खुशी का माहौल है। प्रतिभागियों ने इस जीत पर गीत गाकर एवं नृत्य कर एक दूसरे को बधाईयाँ दीं।


बता दें इस जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता के लोकनृत्य (सामुहिक) में काजल कुमारी के नेतृत्व में उषा, प्रया सिन्हा, उमा कुमारी मुर्मू, शीतला हेम्ब्रोम, अरुण कुमार टुडू, अजय मरांडी, मुन्ना सोरेन ने प्रथम स्थान प्राप्त की। वहीं लोकगीत (सामुहिक) में मनीता मुर्मू के नेतृत्व में शिल्पा, मनीषा कुमारी, सोनम कुमारी एवं विशाल भारती ने प्रथम स्थान तथा मुन्ना किस्कू के नेतृत्व में मीना बेसरा, पाल्टन बास्की, सोल्जर मरांडी, ऋचा मिश्रा, मुस्कान कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त की। जबकि एकल लोकनृत्य प्रतियोगिता में सुनंदिनी कुमारी प्रथम, निकिता कुमारी द्वितीय एवं आसमा परवीन तृतीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज को गौरवांवित किया। इस प्रतियोगिता के तीनों ही पुरस्कार पर कॉलेज के प्रतिभागियों ने कब्जा जमाया।

एकल लोकगीत में प्रतीक कुमार मंडल ने प्रथम एवं काजल कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्र की। वहीं कविता लेखन में शुभम कुमार वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि मोबाइल फोटोग्राफी में शिवसागर कुमार दास एवं विज्ञान मेला एकल में राधा कुमानी ने तृतीय स्थान प्राप्त की। 

कॉलेज की प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने सभी को विजेता प्रतिभागियों को बधाई दे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के सहायक व्याख्यातागण एवं कालेज कर्मियों ने सभी विजेता प्रतिभागियों मिठाई खिला उनका स्वागत व अभिनंदन किया। वहीं इस सफलता पर महाविद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों को बधाई व शुभ‌कामनाएँ दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जतायी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें