शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

अमन हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी है पुलिस

अमन हत्याकांड का राज उगलवाने में जुटी है पुलिस


प्रेमिका व उसकी मां को हिरासत में ले जुटी है पूछताछ में 

गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र के पेठियाबागी शंकर माइका गली निवासी किशोर अमन कुमार शर्मा हत्याकांड मामले में पुलिस उसकी कथित प्रेमिका व प्रेमिका की मां को हिरासत में लेकर हत्या का राज उगलवाने में जुटी है। 

मृतक के पिता मनोज शर्मा के बयान के आधार पर पचंबा के अरबाज को हिरासत में लिया गया है। अरबाज का अमन के साथ झगड़ा होने के बाद हाल ही में फिर से दोस्ती हुई थी। मृतक अमन का देवघर जिले के मधुपुर की एक नाबालिग से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना के दिन करीब चार बजे तक अमन की अपनी प्रेमिका से बातचीत हुई थी। उसके बाद शाम सात बजे के बाद किसी के बुलाने पर वह सब्जी की दुकान में मोबाइल चार्ज में लगा कर चला गया था।

रात भर घर नहीं लौटने के बाद बुधवार की सुबह बोड़ो करबला के नीचे रेलवे ट्रैक से चंद कदम पहले झाड़ियों के पास से अमन शर्मा उर्फ़ अमन राणा का पत्थर से चेहरा कूचा हुआ शव  बरामद किया गया था। पत्थर से कूचकर उसकी हत्या की गई थी।

 प्रेमिका से बातचीत होने के मामले की तहकीकात करते हुए पचंबा पुलिस की टीम बुधवार को देवघर जिले के मधुपुर पहुंची। स्थानीय पुलिस के सहयोग से मृतक की प्रेमिका व उसकी मां को रात में ही हिरासत में लेते हुए पूछताछ के लिए पचंबा ले आयी है। पुलिस उक्त दोनों से गहन पूछ ताछ करने में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें