गिरिडीह के व्यवसायी निर्मल झुनझुनवाला से ठगी मामले में ठग गिरफ्तार
एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने शुक्रवार को बताया कि डॉ एलेक्स डेविड एक दवा कंपनी का प्रतिनिधि बनकर गिरिडीह के व्यवसायी से बीते वर्ष 2019 के 7 नवम्बर को राँची में मिला था। दोनों के बीच हुई मुलाकात के बाद रेमान्सिन ऑयल की सप्लाई के एवज में व्यवसायी निर्मल झुनझुनवाला से 80 लाख रुपये का ऑनलाइन पेमेंट लिया गया था।
बाद में पुनः व्यवसायी झुनझुनवाला से 50 लाख रुपये की और मांग की गयी थी। जिससे शक होने पर व्यवसायी ने जब उसकी जाँच पड़ताल शुरू किया, तो पता चला कि फर्जी वेबसाइट के सहारे रुपये की ठगी की गई।
इस बावत व्यवसायी निर्मल झुंझनवाला ने गिरिडीह के साइबर थाना में 30 दिसम्बर 2019 को एक मामला दर्ज कराया था।
गिरिडीह : गिरिडीह के व्यवसायी निर्मल झुनझुनवाला से 80 लाख की ठगी मामले में गिरिडीह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में एम यू हेनरी उर्फ डॉ. एलेक्स डेविड नामक एक ठग को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने शुक्रवार को बताया कि डॉ एलेक्स डेविड एक दवा कंपनी का प्रतिनिधि बनकर गिरिडीह के व्यवसायी से बीते वर्ष 2019 के 7 नवम्बर को राँची में मिला था। दोनों के बीच हुई मुलाकात के बाद रेमान्सिन ऑयल की सप्लाई के एवज में व्यवसायी निर्मल झुनझुनवाला से 80 लाख रुपये का ऑनलाइन पेमेंट लिया गया था।
बाद में पुनः व्यवसायी झुनझुनवाला से 50 लाख रुपये की और मांग की गयी थी। जिससे शक होने पर व्यवसायी ने जब उसकी जाँच पड़ताल शुरू किया, तो पता चला कि फर्जी वेबसाइट के सहारे रुपये की ठगी की गई।
इस बावत व्यवसायी निर्मल झुंझनवाला ने गिरिडीह के साइबर थाना में 30 दिसम्बर 2019 को एक मामला दर्ज कराया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें