धनबाद से गिरफ्तार हुआ पत्रकार गौरी लंकेश का हत्यारा
न्यूज़_अपडेट_धनबाद : बेंगलुरु की सांध्य मैगजीन लंकेश पत्रिका की सम्पादक पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या कांड का आरोपी ऋषिकेश देवडीकर को झारखंड के धनबाद से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ऋषिकेश कतरास के व्यवसायी प्रदीप खेमका के पेट्रोल पंप में पहचान छिपा कर रह रहा था। उसे बेंगलुरु की एसआईटी ने छापेमारी कर धर दबोचा है।
विदित हो कि पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या 5 सितंबर 2017 को बेंगलुरु में हुई थी। पुलिस ने बताया कि तीन संदिग्ध गौरी के घर में घुसे और उन पर नजदीक से गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 55 साल की गौरी लंकेश मशहूर कवि और पत्रकार पी लंकेश की बेटी थीं। वह सांध्य मैगजीन लंकेश पत्रिका की संपादक थीं। वह दक्षिणपंथी संगठनों के खिलाफ मुखर थीं और कई कट्टर हिंदूवादी संगठनों से उन्हें धमकियां भी मिल रही थीं।
आरोपी ऋषिकेश कतरास के व्यवसायी प्रदीप खेमका के पेट्रोल पंप में पहचान छिपा कर रह रहा था। उसे बेंगलुरु की एसआईटी ने छापेमारी कर धर दबोचा है।
विदित हो कि पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या 5 सितंबर 2017 को बेंगलुरु में हुई थी। पुलिस ने बताया कि तीन संदिग्ध गौरी के घर में घुसे और उन पर नजदीक से गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 55 साल की गौरी लंकेश मशहूर कवि और पत्रकार पी लंकेश की बेटी थीं। वह सांध्य मैगजीन लंकेश पत्रिका की संपादक थीं। वह दक्षिणपंथी संगठनों के खिलाफ मुखर थीं और कई कट्टर हिंदूवादी संगठनों से उन्हें धमकियां भी मिल रही थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें