स्वर्ण समाज की बैठक में लिया गया समाज को एक सूत्र में बंधने का संकल्प
जमुआ : राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा दिवस के अवसर पर रविवार को जमुआ प्रखण्ड के खरगडीहा मिर्जागंज गौशाला परिसर में अखिल भारतीय स्वर्ण मोर्चा के तत्वावधान में सवर्ण समाज की बैठक समाजसेवी सुधीर कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में जंहा वक्ताओं ने जंहा कतिपय मज़हबी संगठनों द्वारा छद्म रूप से स्वर्ण समाज पर चतुर्दिक प्रहार कर राष्ट्र शक्ति को छिन्न भिन्न करने का कुत्सित प्रयास किया जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण दुर्भाग्यपूर्ण बताया। वंही समाज को एकता के सूत्र में बांधकर चलने का संकल्प लिया। वंही बैठक में अगामी 7 मार्च को झारो नदी के तट पर स्थित विख्यात धार्मिक दर्शनीय स्थल बाबा मुक्तेश्वर धाम परिसर में होने वाले होली मिलन समारोह को सफल बनाने हेतु भी कई निर्णय भी लिया।
मोर्चा के मीडिया प्रभारी योगेश कुमार पाण्डेय के संचालन में हुई इस बैठक मे जिलाध्यक्ष मनीष चौधरी, सुरंजन सिंह, अशोक कुमार राय, नागेश्वर सिंह, जिला सह सचिव विकास मिश्रा, प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील कुमार राय, उपाध्यक्ष संजय राय, सचिव पवन कुमार सिंह, प्रवक्ता प्रवेश राय, मारुतिनंदन पाण्डेय, नितेश कुमार राजा, सुमित सिन्हा, रोहित राय, विकास कुमार राय गुड्डू, प्रदीप कुमार राय, संदीप राय, सुजीत सिंह, सिल्लू राय आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।