शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025

आज का राशिफल, कैसा रहेगा आज का दिन, क्या कहता है आपकी राशिफल, जानिए

आज का राशिफल ::14 :: 02 :: 2025 शुक्रवार 

14 फरवरी 2025 : आज पवित्र फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है और दिन शुक्रवार है। वैभव लक्ष्मी व्रत है। भगवान विष्णु जी के साथ माता लक्ष्मी जी की उपासना करें। यह व्रत बहुत ही पुण्यदायी होता है। आज श्री विष्णुसहस्रनाम व श्री सूक्त का पाठ करें। फलों का दान करें। विष्णु जी की मन से उपासना करें। ऋग्वैदिक श्री सूक्तम की 16 ऋचाओं के पाठ से सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं। विष्णु जी के 108 नाम का मानसिक जप करें। दान पुण्य करें। वस्त्र व धन का दान बहुत ही पुण्यदायी होता है, इससे कष्ट समाप्त व धन आगमन तथा शुभता का आगमन होता है, पुण्य की प्राप्ति होती है। पार्थिव का शिवलिंग बनाकर रूद्राभिषेक करें। परिवार के सभी सदस्य एकसाथ बैठकर सुंदरकांड का पाठ करें। कनकधारा स्तोत्र का पाठ करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। 
आज 14 फरवरी को प्यार करने वालों का दिन वेलेंटाइन डे है। इस दिन कपल एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं और जन्म-जन्मांतर तक साथ रहने की कसमें खाते हैं। तो वहीं कई कपल्स इस दिन शादी या फिर सगाई के बंधन में भी बंध जाते हैं। आज इस वेलेंटाइन दे पर शादी या सगाई  का शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 9 मिनट से लेकर अगले दिन की सुबह 7 बजकर 3 मिनट तक रहेगा। इस समय फाल्गुन कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। शादी करने के लिए ये मुहूर्त बेहद शुभ है।



आज का पंचांग: 14 फरवरी 2025, शुक्रवार, 
विक्रम सम्वत : 2081, शाका : 1946, मास : फाल्गुन, पक्ष : कृष्ण पक्ष, तिथि : द्वितीया तिथि 09:52 PM तक उपरांत तृतीया, ऋतु : शिशिर, नक्षत्र : पूर्व फाल्गुनी 11:09 PM तक उपरांत उत्तर फाल्गुनी, सूर्योदय : 07:03 AM, सूर्यास्त : 06: 18 PM, राहुकाल : 11:16 AM से 12:40 PM तक, चन्द्रमा : सिंह राशि पर 05:44 AM तक उपरांत कन्या राशि पर संचार करेगा। व्रत-त्यौहार : वैभव लक्ष्मी व्रत, शब-ए-बारात, वेलेंटाइन डे



आज :: 14:: 02 :: 2025 का राशिफल


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन लाभदायक रहने वाला है। व्यापार में आपको अच्छा लाभ मिलेगा। अगर आपकी कोई समस्या आपको परेशान कर रही थी तो वह भी दूर हो जाएगी। जीवनसाथी से आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। छात्रों को घूमने-फिरने से ज्यादा अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है। नौकरी में आपको अपना मनपसंद काम मिल सकता है। भाग्यशाली अंकः 5, भाग्यशाली रंगः हरा


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृष राशि वालों के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन कमजोर रहने वाला है। पैसों को लेकर आपको कुछ परेशानी रहेगी, इसलिए बेवजह खर्च और दिखावा न करें। अगर आप अपने ससुराल पक्ष से किसी से पैसा उधार लेते हैं तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। पैसों को लेकर आपको किसी से सोच-समझकर ही वादा करना होगा। भाग्यशाली अंक: 7, भाग्यशाली रंगः भुरा


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। व्यापार में जरूरी दस्तावेजों पर पूरा ध्यान दें, तभी आपको आगे बढ़ना होगा। यदि आप अपने करियर में किसी समस्या का सामना कर रहे थे, तो वह भी हल हो जाएगी। यदि आप कोई प्रॉपर्टी खरीदने जा रहे हैं, तो आपको उसके चल और अचल पहलुओं की स्वतंत्र रूप से जांच करनी होगी। आप अपने घर में कोई धार्मिक आयोजन कर सकते हैं। भाग्यशाली अंक: 5,भाग्यशाली रंगः बैंगनी



कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आपको व्यापार में बुद्धि और विवेक से काम लेने की जरूरत है। साझेदारी सोच-समझकर करें, जो लोग सिंगल हैं, उनका रिश्ता आगे बढ़ सकता है। आप छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव में रहेंगे, जिसका असर आपके घरेलू जीवन पर भी पड़ेगा। आपको किसी दूसरे के मामले में बोलने से बचना होगा। भाग्यशाली अंकः 6, भाग्यशाली रंगः नारंगी


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि वालों के लिए आज की शुरुआत अच्छी रहेगी। आप मनोरंजन कार्यक्रमों में कुछ समय व्यतीत करेंगे। व्यापार में आपकी ख्याति खूब फैलेगी और आपको अपने विरोधियों की चालों को समझने की जरूरत है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो जाएगा। आपका बच्चा आपसे कुछ मांग सकता है, जिसे आप अवश्य पूरा करेंगे। भाग्यशाली अंकः 3, भाग्यशाली रंगः बैंगनी


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ सोचने और करने का रहेगा। आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी। ऑफिस में आपको कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है। आपको अपनी दिनचर्या में योग और व्यायाम को शामिल करना होगा। अपने काम को कल पर टालने से बचें और आलस्य को दूर भगाकर अपना काम करें। अगर आप परिवार में किसी को कोई सलाह देंगे तो वे उसका पालन जरूर करेंगे। भाग्यशाली अंक: 7, भाग्यशाली रंगः पीला



तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन उलझनों से भरा रहने वाला है। अपने मन में नकारात्मक विचार बिलकुल न रखें। आपका कोई प्रोजेक्ट पूरा हो सकता है। आप अपने भविष्य के लिए कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं। योग और व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल रखें। परिवार के सदस्यों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद हो सकता है, जिससे रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं। भाग्यशाली अंक: 6, भाग्यशाली रंगः हल्का नीला


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन सोच समझकर कोई भी फैसला लेने का रहने वाला है। अपने काम में बिल्कुल भी लापरवाही न करें। आप अपने व्यापार को विदेश ले जाने की कोशिश में सफल रहेंगे और अपने पारिवारिक मामलों को धैर्य के साथ सुलझाएंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। लंबे समय के बाद किसी पुराने मित्र से मिलकर आपको खुशी होगी। आपको अपने आस-पास रहने वाले लोगों से दूरी बनाए रखनी होगी। छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। भाग्यशाली अंक: 9, भाग्यशाली रंगः गहरा लाल
 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन चिंता भरा रहने वाला है। ऑफिस के काम से आपको बेवजह यात्रा करनी पड़ सकती है। कार्यक्षेत्र में खुद को साबित करने में आप व्यस्त रहेंगे, लेकिन आपको अपने लक्ष्य पर डटे रहने की जरूरत है और माता के शारीरिक कष्ट के कारण भागदौड़ अधिक रहेगी। आपके खर्चे आपकी चिंता बढ़ाएंगे और स्वभाव में भी चिड़चिड़ापन रहेगा। भाग्यशाली अंक: 5, भाग्यशाली रंगः लाल



मकर🐊(भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन ऊर्जा से भरपूर रहने वाला है। व्यापार में लेन-देन करते समय सावधानी बरतें। युवाओं को रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे। अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखें, तभी आप लोगों से अपने काम आसानी से निकलवा पाएंगे। प्रॉपर्टी से जुड़े किसी मामले में आपको जीत मिलेगी। घूमते-फिरते आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। अगर आपके बच्चे को करियर को लेकर कोई समस्या थी, तो वह भी दूर हो जाएगी। भाग्यशाली अंक: 8, भाग्यशाली रंगः हल्का नीला


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) 
कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन सकारात्मक रहने वाला है। आपको व्यापार पर ध्यान देना होगा। कोई बड़ा ऑर्डर मिलने से आप खुश रहेंगे। किसी रिश्तेदार की याद आ सकती है, लेकिन वाहन का प्रयोग सावधानी से करें, क्योंकि चोट लगने की संभावना है। पैसों से जुड़े मामलों में लापरवाही न करें। पिता आपके लिए कोई उपहार ला सकते हैं। भाग्यशाली अंक: 9, भाग्यशाली रंगः गुलाबी


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
करियर के लिहाज से मीन राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। प्रमोशन मिलने से आप खुश रहेंगे। बिजनेस पर भी आप पूरा ध्यान देंगे। आप किसी के साथ पार्टनरशिप भी कर सकते हैं। आपको किसी सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। दूसरों के मामले में बेवजह बोलने से आपको बचना होगा। आपको कोई भी फैसला सोच-समझकर लेने की जरूरत है। भाग्यशाली अंकः 6,भाग्यशाली रंगः नीला


 
कृपया ध्यान दें👉 

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।


        🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷



 

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

14 फरवरी को होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा स्थगित, जैक ने जारी किया सूचना

रांची (Ranchi)। झारखंड एकेडमिक कौंसिल ने 14 फरवरी को होने वाली मैट्रिक-इंटर की परीक्षा स्थगित कर दी है. इस आशय से सम्बंधित जैक ने सूचना जारी कर दी है. शब-ए-बरात त्यौहार के कारण परीक्षा स्थगित की गई है. मैट्रिक में खड़िया, खोरठा, कुरमाली, नागपुरी, पंचपरगानिया विषयों की परीक्षा कल आयोजित होने वाली थी. वहीं इंटर में साइंस और कॉमर्स के लिए हिंदी ए और अंग्रेजी ए पेपर की परीक्षा थी. लेकिन अब उन परीक्षा को सरकार द्वारा घोषित सरकारी अवकाश के कारण स्थगित कर दिया गया है. अब 14 फरवरी को होने वाले सभी विषयों की परीक्षा आगामी 4 मार्च को आयोजित की जाएगी.


झारखंड में शब-ए-बारात की छुट्टी कल 14 फरवरी को

बता दें कि झारखंड में शब-ए-बारात के अवसर पर राज्य सरकार ने शुक्रवार को अवकाश घोषित किया है. इसको लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. यह अवकाश कार्यकारी आदेश के तहत चांद दिखने के आधार पर दिया गया है.
 विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा है कि अधिसूचना संख्या 6776, दिनांक14.10.2024 द्वारा वर्ष 2025 में विभिन्न पर्व/अवसरों पर झारखंड राज्य सरकार के अधीन सभी कार्यालयों हेतु अवकाश घोषित किया गया है. इसी को देखते हुए मैट्रिक-इंटर की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है

वेलेंटाइन डे का विरोध करेगा अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल

गिरिडीह(Giridih)। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने भारतीय सभ्यता और संस्कृति पर आघात करने के मकसद से शुरू हुए वेलेंटाइन डे का विरोध करते हुए  युवाओं से वेलेंटाइन डे नही मनाने की अपील की है। है। बजरंग दल के स्वंय सेवकों का मानना है कि वेलेंटाइन डे की आड़ में सार्वजनिक स्थलों में अश्लीलता फैलाया जाता है, लव जिहाद को बढ़ावा दिया जाता है। 


संगठन के जिलाध्यक्ष रितेश पांडेय ने कहा कि 14 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल सार्वजनिक स्थलों पर भारतीय संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया है। साथ ही पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को नमन कर उनकी याद में उस दिन संध्या पहर टावर चौक पर शहीदों के नाम दीप जलाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का निर्णय लिया है। उन्होंने गिरिडीह जिले के आम आवाम से भी टावर चौक पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने की अपील किया है।


मौके पर विभागाध्यक्ष रविशंकर पांडेय, गौरव कुमार अंशु, सुजीत सिंह, पंकज पांडेय, कुंदन केसरी, राहुल गुप्ता, राम गुप्ता, बसंत सिंह आदि लोग मौजूद थे।


कल झारखंड में रहेगी सरकारी छुट्टी, अधिसूचना जारी

रांची (Ranchi)। शब-ए-बारात त्यौहार के अवसर पर दिनांक 14  फरवरी को झारखण्ड प्रदेश सरकारी छुट्टी रहेगी।इस बाबत कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर कार्यपालक आदेश के तहत अवकाश घोषित किया है।

कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड, राँची की अधिसूचना संख्या – 6776 दिनांक 14.10.2024 द्वारा वर्ष 2025 में विभिन्न पर्व / अवसरों पर झारखण्ड राज्य सरकार के अधीन सभी कार्यालय के लिए अवकाश घोषित किया गया है।

उक्त अधिसूचना संख्या 10 / सा० अव०-03-02 / 2024 का०-780 में आंशिक संशोधन करते हुए शब-ए-बारात के अवसर पर दिनांक 14.02.2025 (शुक्रवार) को कार्यपालक आदेश के तहत अवकाश घोषित किया जाता है। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड, राँची की अधिसूचना संख्या-6776 दिनांक 14.10.2024 को इस हद तक संशोधित समझा जाय।

देवघर में अपराधियों ने स्कूल के प्रिंसिपल को बम से उड़ाया, इलाके में दहशत

देवघर (Deoghar)। झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी देवघर में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं। गुरुवार को अपराधियों ने देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के महुआडाबर मध्य विद्यालय के प्रिंसिपल की बम से मारकर हत्या कर दी।


जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने स्कूल के प्रिंसिपल 52 वर्षीय संजय दास पर बम से हमला किया। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। बताया गया की यह घटना उस वक्त हुई, जब संजय दास स्कूल से बायोमेट्रिक्स हाजरी लगा कहीं जा रहे थे। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


हाजिरी लगा स्कूटर से जा रहे थे प्रिंसिपल

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि संजय दास जब स्कूल में हाजिरी लगाने के बाद स्कूटर से कहीं जा रहे थे, तभी पिपरासोल के पास घात लगाये अपराधियों ने उन पर बम से हमला कर दिया। बमबाजी की घटना में संजय दास की मौके पर ही मौत हो गयी। बम धमाके की आवाज सुनकर इलाके के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही मधुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सारी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम हेतु देवघर भेज दिया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया है।

घर मे लगी आग, लाखों की संपत्ति खाक, घटना पचम्बा थाना क्षेत्र के पींडाटांड़ की

गिरिडीह (Giridih)। पचम्बा थाना क्षेत्र के पीण्डाटांड़ गांव निवासी प्रभु महतो के घर में आग लग गयी। इस आगजनी की घटना में घर मे रखे बिचाली समेत कई कीमती सामान व अनाज जल कर राख हो गए। आग कैसे और कब लगी यह किसी पता नहीं चल पाया है।


गुरुवार की सुबह जब लोगों ने घर से आग की लपटें उठती देखा तो लोगों ने शोर मचाया।  हो- हल्ला सुन परिवार के लोग जागे और आग बुझाने में जुट गये। आस पड़ोस के ग्रामीणों भी आग बुझाने में जुटे। काफी मशक्कत और सामूहिक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर मे रखे लाखों रुपये मूल्य के सामान जल कर राख हो गए। 


भुक्तभोगी प्रभु महतो के परिवार के लोगों ने बताया कि घर के जिस भाग में बिचाली रखी थी, वहीं से आग की लपटें उठ रही थी, जैसी ग्रामीणों ने देखा और शोर मचाया। आग कैसे और कब लगी इस बात से परिवार के लोगों ने अनभिज्ञता जाहिर किया है।

झारखंड के बच्चे भी अब वेदों व शास्त्रों की शिक्षा कर सकेंगे ग्रहण

राँची और देवघर में खुलेंगे वैदिक स्कूल 

रांची (Ranchi)। झारखंड के बच्चे अब वेदों और शास्त्रों की शिक्षा प्राप्त करने के लिए तैयार हो रहे हैं. कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु स्वामी विजयेंद्र सरस्वती ने झारखंड में वैदिक स्कूल संचालित करने के लिए हामी भर दी है. इसके लिए कांची पीठ ने झारखंड के धार्मिक न्यास बोर्ड को पत्र भेजा है. 


वैदिक स्कूलों की स्थापना से झारखंड के बच्चों को वेदों और शास्त्रों की जानकारी मिलेगी, जिससे वे अपनी संस्कृति और परंपराओं को गहराई से समझ पाएंगे. धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने कहा कि झारखंड में वैदिक स्कूल खोलने के लिए राज्य सरकार से सहयोग मांगा जा रहा है. इसके लिए रांची और देवघर में दो वैदिक स्कूल खोले जाएंगे. 


कांची पीठ ने स्कूल के लिए दो से तीन एकड़ जमीन उपलब्ध कराने को कहा है. न्यास बोर्ड ने राँची और देवघर में बंद पड़े संस्कृत विद्यालय को चिह्नित किया है. बोर्ड की ओर से सरकार से आग्रह किया जाएगा कि यह जमीन न्यास बोर्ड को लीज पर दी जाए.

कलयुगी टीचर ने छात्रा से मांगी गुरु दक्षिणा, कहा-"मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ, मौज करेंगे"

किशनगंज (Bihar)। बिहार के किशनगंज से गुरु-शिष्या के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। स्कूल की एक छात्रा से शिक्षक ने फोन पर अश्लील बातें कीं और उसे गर्लफ्रेंड बनने का ऑफर दिया। इतना ही नहीं शिक्षक ने पीड़ित छात्रा को फोन कर महाभारत के एकलव्य की तरह गुरु दक्षिणा में गर्लफ्रेंड बनने और उसके साथ सिलीगुड़ी जाकर मौज-मस्ती करने की मांग कर रहा था। 


यह मामला कोचाधामन प्रखंड स्थित प्लस टू किसान उच्च विद्यालय सिंघाड़ी का है। यहां पदस्थापित शिक्षक विकास कुमार द्वारा इसी स्कूल की एक छात्रा को कॉल कर गंदी एवं अश्लील बातें की गईं। आशिक मिजाज शिक्षक की करतूत की जानकारी छात्रा ने स्कूल को हेडमास्टर को दी। छात्रा ने हेडमास्टर को वह कथित कॉल रिकॉर्डिंग भी सुनाया। जिसमें छात्रा, शिक्षक से कह रही है कि वह शादीशुदा है और अपनी पत्नी को लेकर सिलीगुड़ी क्यों नहीं चला जाता। इस पर शिक्षक उसे एकलव्य की गुरु दक्षिणा की दुहाई देकर बहकाने की कोशिश करते हुए नजर आया। 


डीएम ने लिया संज्ञान, दिया डीईओ को  कार्रवाई का आदेश

मर्यादा की सारी हदें पार करने वाले शिक्षक की काली करतूत को जब मीडिया ने प्रमुखता से प्रसारित की तब शिक्षा विभाग से लेकर प्रशासनिक गलियारे में खलबली मच गई। डीएम के संज्ञान में मामला आने के बाद डीएम विशाल राज ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षक के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। डीएम विशाल राज की सख्ती के बाद डीईओ नासिर हुसैन ने कोचाधामन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को स्थलीय जांच कर पूरी रिपोर्ट तलब की है। साथ ही डीईओ ने आरोप के घेरे में आए आशिक मिजाज शिक्षक विकास कुमार से स्पष्टीकरण पूछते हुए जवाब मांगा है कि क्यों नहीं उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।


स्कूल की महिला टीचर को भी कर चुका है परेशान

शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाले शिक्षक की आशिक मिजाजी के और भी किस्से सामने आने लगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक ने करीब आधा दर्जन महिला टीचर को कॉल कर परेशान कर चुका है। उसकी अश्लील हरकत से स्कूल का स्टाफ परेशान था। पहले भी अश्लील हरकत करने के आरोप में पकड़े जाने पर उससे एकरारनामा लेकर मामले को दबाया गया था। 

महिला टीचर ने किया था फोन नम्बर ब्लॉक

प्लस टू किसान हाईस्कूल सिंघाड़ी में पदस्थापित कई शिक्षिका भी शिक्षक विकास कुमार की काली करतूत से तंग थीं। स्कूल की एक शिक्षिका ने बताया कि आरोपी टीचर कई बार उसे भी बेवजह कॉल करके तंग करता था। शिक्षिका ने उसका फोन नंबर ब्लॉक कर अपना पिंड छुड़ाया था। हालांकि शिक्षक विकास कुमार ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है।


पहले शिक्षिका को प्रेमजाल में फंसाया, अब छात्रा पर डाल रहा था डोरे

बताया जा रहा है कि विकास कुमार ने एक अन्य शिक्षिका को प्रेमजाल में फंसा कर शादी रचाई थी। उससे मन भर गया तो वह छात्रा पर ही डोरे डालने लगा। छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए हेडमास्टर से शिकायत कर दी और आशिक-मिजाज शिक्षक की करतूत सबके सामने आ गई।पीड़ित छात्रा और ग्रामीणों ने आरोपी टीचर को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की है। डीएम के निर्देश के बाद छात्रा को कॉल कर गंदी बातें करने वाले शिक्षक पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। 

जांच कर की जाएगी कार्रवाई : डीएम

किशनगंज के डीएम विशाल राज ने कहा कि कोचाधामन प्रखंड के एक विद्यालय में शिक्षक द्वारा छात्रा को कॉल कर अश्लील एवं आपत्तिजनक बातें करने के मामला सामने आया है। मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। पूरे मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।