गिरिडीह (Giridih)। पचम्बा थाना क्षेत्र के पीण्डाटांड़ गांव निवासी प्रभु महतो के घर में आग लग गयी। इस आगजनी की घटना में घर मे रखे बिचाली समेत कई कीमती सामान व अनाज जल कर राख हो गए। आग कैसे और कब लगी यह किसी पता नहीं चल पाया है।
गुरुवार की सुबह जब लोगों ने घर से आग की लपटें उठती देखा तो लोगों ने शोर मचाया। हो- हल्ला सुन परिवार के लोग जागे और आग बुझाने में जुट गये। आस पड़ोस के ग्रामीणों भी आग बुझाने में जुटे। काफी मशक्कत और सामूहिक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर मे रखे लाखों रुपये मूल्य के सामान जल कर राख हो गए।
भुक्तभोगी प्रभु महतो के परिवार के लोगों ने बताया कि घर के जिस भाग में बिचाली रखी थी, वहीं से आग की लपटें उठ रही थी, जैसी ग्रामीणों ने देखा और शोर मचाया। आग कैसे और कब लगी इस बात से परिवार के लोगों ने अनभिज्ञता जाहिर किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें