रांची (Ranchi)। झारखंड एकेडमिक कौंसिल ने 14 फरवरी को होने वाली मैट्रिक-इंटर की परीक्षा स्थगित कर दी है. इस आशय से सम्बंधित जैक ने सूचना जारी कर दी है. शब-ए-बरात त्यौहार के कारण परीक्षा स्थगित की गई है. मैट्रिक में खड़िया, खोरठा, कुरमाली, नागपुरी, पंचपरगानिया विषयों की परीक्षा कल आयोजित होने वाली थी. वहीं इंटर में साइंस और कॉमर्स के लिए हिंदी ए और अंग्रेजी ए पेपर की परीक्षा थी. लेकिन अब उन परीक्षा को सरकार द्वारा घोषित सरकारी अवकाश के कारण स्थगित कर दिया गया है. अब 14 फरवरी को होने वाले सभी विषयों की परीक्षा आगामी 4 मार्च को आयोजित की जाएगी.
झारखंड में शब-ए-बारात की छुट्टी कल 14 फरवरी को
बता दें कि झारखंड में शब-ए-बारात के अवसर पर राज्य सरकार ने शुक्रवार को अवकाश घोषित किया है. इसको लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. यह अवकाश कार्यकारी आदेश के तहत चांद दिखने के आधार पर दिया गया है.
विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा है कि अधिसूचना संख्या 6776, दिनांक14.10.2024 द्वारा वर्ष 2025 में विभिन्न पर्व/अवसरों पर झारखंड राज्य सरकार के अधीन सभी कार्यालयों हेतु अवकाश घोषित किया गया है. इसी को देखते हुए मैट्रिक-इंटर की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें