रांची (Ranchi)। झारखंड के बच्चे अब वेदों और शास्त्रों की शिक्षा प्राप्त करने के लिए तैयार हो रहे हैं. कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु स्वामी विजयेंद्र सरस्वती ने झारखंड में वैदिक स्कूल संचालित करने के लिए हामी भर दी है. इसके लिए कांची पीठ ने झारखंड के धार्मिक न्यास बोर्ड को पत्र भेजा है.
वैदिक स्कूलों की स्थापना से झारखंड के बच्चों को वेदों और शास्त्रों की जानकारी मिलेगी, जिससे वे अपनी संस्कृति और परंपराओं को गहराई से समझ पाएंगे. धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने कहा कि झारखंड में वैदिक स्कूल खोलने के लिए राज्य सरकार से सहयोग मांगा जा रहा है. इसके लिए रांची और देवघर में दो वैदिक स्कूल खोले जाएंगे.
कांची पीठ ने स्कूल के लिए दो से तीन एकड़ जमीन उपलब्ध कराने को कहा है. न्यास बोर्ड ने राँची और देवघर में बंद पड़े संस्कृत विद्यालय को चिह्नित किया है. बोर्ड की ओर से सरकार से आग्रह किया जाएगा कि यह जमीन न्यास बोर्ड को लीज पर दी जाए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें