गिरिडीह(Giridih)। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने भारतीय सभ्यता और संस्कृति पर आघात करने के मकसद से शुरू हुए वेलेंटाइन डे का विरोध करते हुए युवाओं से वेलेंटाइन डे नही मनाने की अपील की है। है। बजरंग दल के स्वंय सेवकों का मानना है कि वेलेंटाइन डे की आड़ में सार्वजनिक स्थलों में अश्लीलता फैलाया जाता है, लव जिहाद को बढ़ावा दिया जाता है।
संगठन के जिलाध्यक्ष रितेश पांडेय ने कहा कि 14 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल सार्वजनिक स्थलों पर भारतीय संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया है। साथ ही पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को नमन कर उनकी याद में उस दिन संध्या पहर टावर चौक पर शहीदों के नाम दीप जलाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का निर्णय लिया है। उन्होंने गिरिडीह जिले के आम आवाम से भी टावर चौक पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने की अपील किया है।
मौके पर विभागाध्यक्ष रविशंकर पांडेय, गौरव कुमार अंशु, सुजीत सिंह, पंकज पांडेय, कुंदन केसरी, राहुल गुप्ता, राम गुप्ता, बसंत सिंह आदि लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें