मंगलवार, 31 दिसंबर 2024

फर्जी अधिकारी बन साइबर ठगी करने वाले चार साइबर शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरिडीह (GIRIDIH)।  फर्जी अधिकारी बन लोगों को ठगने वाले चार शातिर साइबर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गांडेय थाना क्षेत्र के मोहनपुर जंगल में छापेमारी कर इन चारों को आमलोगों के साथ साइबर ठगी करते रंगे हाथों दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों में अहिल्यापुर के पंडरिया निवासी अफजल अंसारी, मो. समीम, गांडेय के घाटकुल निवासी मो. मनीर अंसारी और रयूफ अंसारी शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने 14 मोबाइल फोन और 20 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। यह जानकारी साइबर डीएसपी आबिद खान ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर दी। 



साइबर डीएसपी खान ने बताया कि एसपी डॉ. विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि गांडेय थाना क्षेत्र के मोहनपुर जंगल में छिपकर कुछ साइबर अपराधी लोगों के साथ साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। बताया कि एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन कर तुरंत कार्रवाई कर जंगल मे छापेमारी कर चारों को गिरफ्तार किया गया। ये अपराधी कोरियर कंपनियों की वेबसाइट पर फर्जी नंबर डालकर और एयरटेल पेमेंट बैंक के फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को ठगते थे। 




उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अफजल  पिछले 10 साल से साइबर अपराध से जुड़ा है। अफजल कुरियर सर्विस की सेवा से जुड़ा है और गूगल पर अपने दर्जनाधिक फर्जी मोबाइल नंबर को पंच कर दिया है। जिसके जरिये वह ठगी की घटना को अंजाम देता है।

डीएसपी ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति कुरियर से कोई समान ऑर्डर मंगाता है और पसंद नहीं आने पर उसे रिटर्न करने हेतु कॉल करने पर गूगल में पंच इनके मोबाइल पर कॉल लगता है। अफजल अपने गिरोह के साथ कॉल रिसीव कर डिलीवरी रिटर्न करने के बहाने उनके सीक्रेट जानकारी लेकर कुछ ही सेकंड में कॉल करने वाले का बैंक खाता खाली कर देता है।


दो भांजियों ने अपने जीवन का पहला रक्तदान कर मामा के जन्मदिन को बनाया यादगार

गिरिडीह (GIRIDIH)। यूं तो लोग अपने सगे सम्बन्धियों का जन्मदिन विभिन्न तरीके से मनाते है। कोई देव मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना कर अपने उन इष्ट जनों और प्रियजनों जिनका जन्मदिन होता है उनके उज्ज्वल भविष्य और दुर्घायु होने की कामना करते हैं। वहीं अब  समाज मे पश्चात संस्कृति के हावी होने के बाद घरों अथवा रेस्टोरेंटों में केक काटकर जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं। 


लेकिन इन सबों से अलग हंट कर समाज को एक नई प्रेरणा देने का काम दो भांजियों ने किया है। कोडरमा से आयी दो भगनी सृष्टि शिखा और सौम्या शिखा ने अपने मामा के जन्मदिन पर गिरिडीह के रक्त अधिकोष में रक्तदान कर अपने मामा का जन्मदिन मनाया।


बता दें कि गिरिडीह में संचालित श्रेय क्लब नामक संस्था, जिसने अब तक सैंकड़ों जरूरतमंद लोगों को रक्त की जरूरत पूरा करने का काम किया है और लगातार इस दिशा में कार्यरत है। उस संस्था के सचिव रमेश यादव का 31 दिसम्बर अर्थात साल के अंतिम दिन जन्मदिन है। 


साल के आखरी दिन अपने मामा के जन्मदिन को इस बार और अधिक यादगार बनाने के उद्देश्य से उनकी दो भगनी सृष्टि शिखा और सौम्या शिखा कोडरमा से चलकर गिरिडीह आयी और गिरिडीह रक्त अधिकोष में थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों के लिए अपने जीवन का पहला स्वैच्छिक रक्तदान किया। दोनों को उनके इस प्रेरणादायी कार्य के लिये श्रेय क्लब परिवार समेत गिरिडीह के समस्त लोगों के साथ ब्लड बैंक कर्मियों एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के लोगों ने दोनों को बधाई दिया और उन दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रेल लाइन के ऊपर जा गिरी हाइवा, चालक गम्भीर

चक्रधरपुर CHAKARDHARPUR)।  चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले बांसपानी रेलवे स्टेशन के समीप एक हाइवा ऊंचाई से सीधे रेल लाइन के ऊपर जा गिरी। इस हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जोड़ा टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इस हादसे के कारण मालगाड़ियों का परिचालन बांसपानी जरूली रेल खंड में चार घंटे बाधित भी रहा।


बता दें कि घटना स्थल के बगल में रेल लाइन की थोड़ी ऊंचाई से एक सड़क मार्ग गुजरती है। उसी सड़क से एक हाइवा गुजर रही थी। इस बीच हाइवा चालक का नियंत्रण टूट गया, जिसके कारण हाइवा दिशा भटक गयी और सड़क किनारे ढलान पर चली गयी। जब तक हाइवा को चालक वाहन नियंत्रित कर पाता, तब तक हाइवा नीचे रेल लाइन पर जा गिरी। 


सूचना मिलते ही रेल प्रशासन के कर्मी एवं स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और किसी तरह चालक को दुर्घटनाग्रस्त हाइवा से बाहर निकालकर पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं रेल पटरी पर गिरी हाइवा को भी हंटाने का शुरू कर दिया गया। हालांकि इस बीच रेल लाइन पर परिचालन बाधित रहा।

नाबालिग को जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म, तीन गिरफ्तार

गुमला। झारखंड के गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. दो सगे भाइयों ने अपने दोस्त के साथ मिलकर नाबालिग का अपहरण किया. इसके बाद जंगल में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की. सामूहिक दुष्कर्म के बाद लड़की की हत्या करने की योजना थी, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर लड़की किसी तरह वहां से भाग निकली.


पीड़िता की शिकायत पर गुमला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी अमगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपियों में अनिल बेक 20 वर्ष, अनूप बेक 19 वर्ष और रोबिन लकड़ा 22 वर्ष शामिल है. आरोपी अनिल और अनूप सगे भाई हैं. 


क्या है घटना

रायडीह थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि दो लड़कियां जारी प्रखंड के अमगांव बाजार गयी थीं. बाजार से दोनों सहेलियां वापस लौट रही थीं. तभी अमगांव जंगल के समीप तीन युवकों ने दोनों सहेलियों को रोक लिया. युवकों की गलत मंशा देखते हुए एक लड़की वहां से भाग गयी, लेकिन तीनों युवकों ने एक नाबालिग को पकड़ लिया. उसे रास्ते से उठाकर घने जंगल में ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया. मौके से भागी हुई लड़की गांव पहुंची और परिजनों कोतीनों युवकों के चंगुल से नाबालिग किसी तरह भागकर घर पहुंची और घटना की जानकारी दी. थाने में आकर पीड़िता ने शिकायत की घटना की जानकारी दी. परिजन खोजने निकले, परंतु नाबालिग नहीं मिली. 



पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार 

नाबालिग जंगल में अंधेरे का फायदा उठाकर उन तीनों लड़कों के चंगुल से जान बचाकर किसी तरह भाग निकली और देर रात घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी. परिजन पीड़िता को लेकर रायडीह थाना पहुंचे. पीड़िता ने दुष्कर्मियों का नाम बताया. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

आज का राशिफल, कैसा होगा आज का दिन, क्या कहता है आपकी राशिफल, जानिए

आज का राशिफल ::31 :: 12 :: 2024, मंगलवार

आज का पंचांग:: 31 दिसम्बर 2024, मंगलवार, विक्रमी सम्वत 2081, शाका 1946, पौष मास, कृष्ण पक्ष, पौष मास की प्रविष्टा 17, उत्तरायण, दक्षिणगोल, शिशिर ऋतु, तिथि प्रतिपदा, नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा, सूर्योदय 7:30 प्रातः, सूर्यास्त 5:31 सायं, राहुकाल अपरान्ह 3:00 से 4:30 तक
कल: पौष शुक्ल पक्ष प्रारम्भ


आज :: 31:: 12 :: 2024 का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा। घर में मेहमानों का आगमन होने से आप प्रसन्न रहेंगे। व्यवसाय में आप बड़ा और साहसिक निर्णय ले सकते हैं। धन के लेन-देन से आपको लाभ मिलेगा। लोग आपसे काफी अपेक्षायें रखे हुये हैं, जिन्हें आप पूरा भी करेंगे। पारिवारिक जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक पालन करेंगे।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
नया काम शुरू करने के लिये दिन शुभ नहीं है। कार्यक्षेत्र में आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। धर्म-कर्म के प्रति आपका रूझान कम हो सकता है। शारीरिक और मानसिक थकान हो सकती है। राजनीति से जुड़े लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अवांछित यात्रा करनी पड़ सकती है।



मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आप परिजनों के साथ घूमने जा सकते हैं। परिवार में शान्ति का वातावरण रहेगा। बच्चों के करियर की चिन्ता हो सकती है। बुद्धिमान लोगों की संगत आपके लिये लाभकारी होगी। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता के बावजूद आप काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।





कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आपका मन आध्यात्मिक कार्यों में लगेगा। आपकी छवि लोगों के बीच एक उदार और परोपकारी व्यक्ति के रूप में निर्मित हो रही है। इसका सीधा लाभ आपको कार्यक्षेत्र में भी प्राप्त होगा। परिस्थितियाँ धीरे-धीरे आपके पक्ष में होंगी। दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी। नया व्यवसाय शुरू करने के लिये दिन बेहद शुभ है।




सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आत्मविश्वास में कमी महसूस होगी। बिना माँगे किसी को सलाह देने के कारण अपमान हो सकता है। जॉब में अधिकारियों की सलाह लेना लाभकारी होगा। आपका मन इधर-उधर की बातों में लगा रहेगा। लापरवाही के कारण आपके काम की गुणवत्ता पर बुरा असर पड़ सकता है।




कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
अपने स्वास्थ्य का ध्यान अवश्य रखें। आपकी कोई बात निकटस्थ लोगों को व्यथित कर सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको नयी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। प्रेमी जन के साथ सम्वादहीनता के कारण बात बिगड़ सकती है। बच्चों का मन पढ़ाई से उचट सकता है।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आपके सभी काम समय पर पूरे होने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। पैतृक व्यवसाय में आय बढ़ेगी। पति-पत्नी एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे। परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ेगी। जीवनसाथी को कुछ उपहार दे सकते हैं।।




वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आप काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वादिष्ट भोजन का आनन्द लेंगे। इन्टरव्यू आदि में सफलता मिल सकती है। कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपको सफलता मिलेगी। आपकी तर्क-शक्ति की लोग प्रशंसा करेंगे। आप किसी पुरानी समस्या का हल खोज पायेंगे।



धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
किसी बड़े कार्य को लेकर फाइनेन्स की समस्या हल होगी। धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सकते हैं। उच्च शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश लेना चाह रहे हैं तो दिन काफी शुभ है। भविष्य को लेकर योजना बनाते समय मित्रों और परिजनों से परामर्श लेना शुभ होगा। बच्चों को कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता मिल सकती है।




मकर🐊(भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। सरकारी सेवा से जुड़े लोगों को उच्च पद मिल सकता है। अहंकारी प्रवृत्ति के लोगों को आलोचना झेलनी पड़ सकती है। ब्लडप्रेशर और ठण्ड के रोगियों को परेशानी होने की सम्भावना है। माता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है।



कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
जीवनसाथी के साथ आप काफी अच्छा समय बितायेंगे। दिन आपके लिये काफी अच्छा है बस अपने खर्चों पर नियन्त्रण रखें। काफी दिनों से चली आ रही समस्या दूर होगी। कई पुरानी यादें एकदम से आपके सामने उभर के आयेंगी। अनुसन्धान सम्बन्धित प्रोजेक्ट्स में सफलता मिल सकती है।



मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से समय बहुत अच्छा है। आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहेगी। व्यवसाय में लाभ होगा। पड़ोसी आपकी काफी मदद करना चाहेंगे। अपनी उपलब्धियों पर गर्व होगा। आप जिस काम को बहुत आसान समझते हैं वही आपको काफी परेशान कर सकता है।

कृपया ध्यान दें👉 

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

        🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

सोमवार, 30 दिसंबर 2024

नशे में धुत मोटरसाइकिल सवार ने खड़े ट्रक को मारा टक्कर, मोटरसाइकिल सवार गम्भीर

गिरिडीह (GIRIDIH)। सड़क किनारे खड़ी एफसीआई के चावल लोड ट्रक को शराब के नशे में धुत एक मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना NH 114 बेंगाबाद- गिरिडीह मुख्य मार्ग महदैया मोड़ के समीप रविवार रात की है। इस हादसे में घायल मोटरसाइकिल सवार बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बघरा गाँव निवासी सुरेश यादव है।


घटना के संबंध में बताया गया कि न्यू गिरिडीह रेलवे रैक पॉइंट से एफसीआई का चावल लोड कर उक्त ट्रक मोतीलेदा स्थित गोदाम जा रहा था। महदैया मोड़ के समीप उक्त ट्रक का डीजल खत्म हो गया जिस कारण ट्रक के चालक ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया था। इसी दौरान गिरिडीह से बेंगाबाद की ओर जा रहे शराब के नशे में धुत तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने सड़क किनारे खड़ी उस ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।


 टक्कर इतना जबरदस्त था कि मोटरसाइकिल सवार मोटर साइकिल समेत दूर जा गिरा और गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायल को गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया और जांच पड़ताल में जुट गई।

सिविल सोसाइटी गठन हेतु बनी प्रारूप समिति, निर्मल झुनझुनवाला बने संयोजक और सुनील खंडेलवाल उप संयोजक

गिरिडीह (GIRIDIH)।  “हमारा गिरिडीह” संस्था के तत्वावधान में गिरिडीह शहर के सुव्यवस्थित विकास और नागरिकों के कर्तव्यों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें काफी संख्या में शहर प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित होकर गिरिडीह में सिविल सोसाइटी का गठन करने पर विचार विमर्श किया।


चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला के अध्यक्षता एवं सुनील खंडेलवाल के संचालन में हुई इस बैठक में नागरिकों ने अतिक्रमण मुक्त मार्ग, व्यवस्थित यातायात व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, प्रदूषण रहित वातावरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर नगर निगम और नागरिकों के कर्तव्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।


वहीं बैठक के दौरान एक सशक्त सिविल सोसाइटी गठन हेतु सात सदस्यीय प्रारूप समिति का गठन किया गया। जिसका संयोजक निर्मल झुनझुनवाला एवं उपसंयोजक सुनील खंडेलवाल को बनाया गया। वहीं इस प्रारूप समिति में शिवेंद्र कुमार सिन्हा, शंकर पांडेय, राजेंद्र त्रिपाठी, महेश्वर प्रसाद सहाय और लखन लाल को बतौर सदस्य शामिल किया गया हैं। निर्णय लिया गया कि यह प्रारूप, समिति का बायोलॉज निर्माण करेगी। बायोलॉज में समिति का उद्देश्य और कर्तव्य बिंदुवार अंकित होगी। बायोलॉज निर्माण होने के बाद सबों का सुझाव लेकर एक माह के भीतर सिविल सोसाइटी का गठन किया जाएगा। 


इस बैठक में श्रवण कुमार, अमित केसरी, डॉ. तारकनाथ, देवराज आनंद, बी अगस्त क्रांति कुमार शर्मा, अनिल अग्रवाल, आलोक छापरिया, सुधीर कुमार, कौशल खंडेलवाल, विशाल कुमार, दीपक कुमार शर्मा (सोनू), राम बाबू गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक के अंत में देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और पटना महावीर मंदिर के मुख्य प्रबंधक किशोर कुणाल के निधन पर शोक सभा कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।