गिरिडीह (GIRIDIH)। “हमारा गिरिडीह” संस्था के तत्वावधान में गिरिडीह शहर के सुव्यवस्थित विकास और नागरिकों के कर्तव्यों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें काफी संख्या में शहर प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित होकर गिरिडीह में सिविल सोसाइटी का गठन करने पर विचार विमर्श किया।
चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला के अध्यक्षता एवं सुनील खंडेलवाल के संचालन में हुई इस बैठक में नागरिकों ने अतिक्रमण मुक्त मार्ग, व्यवस्थित यातायात व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, प्रदूषण रहित वातावरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर नगर निगम और नागरिकों के कर्तव्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।
वहीं बैठक के दौरान एक सशक्त सिविल सोसाइटी गठन हेतु सात सदस्यीय प्रारूप समिति का गठन किया गया। जिसका संयोजक निर्मल झुनझुनवाला एवं उपसंयोजक सुनील खंडेलवाल को बनाया गया। वहीं इस प्रारूप समिति में शिवेंद्र कुमार सिन्हा, शंकर पांडेय, राजेंद्र त्रिपाठी, महेश्वर प्रसाद सहाय और लखन लाल को बतौर सदस्य शामिल किया गया हैं। निर्णय लिया गया कि यह प्रारूप, समिति का बायोलॉज निर्माण करेगी। बायोलॉज में समिति का उद्देश्य और कर्तव्य बिंदुवार अंकित होगी। बायोलॉज निर्माण होने के बाद सबों का सुझाव लेकर एक माह के भीतर सिविल सोसाइटी का गठन किया जाएगा।
इस बैठक में श्रवण कुमार, अमित केसरी, डॉ. तारकनाथ, देवराज आनंद, बी अगस्त क्रांति कुमार शर्मा, अनिल अग्रवाल, आलोक छापरिया, सुधीर कुमार, कौशल खंडेलवाल, विशाल कुमार, दीपक कुमार शर्मा (सोनू), राम बाबू गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक के अंत में देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और पटना महावीर मंदिर के मुख्य प्रबंधक किशोर कुणाल के निधन पर शोक सभा कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें