गिरिडीह (GIRIDIH)। सड़क किनारे खड़ी एफसीआई के चावल लोड ट्रक को शराब के नशे में धुत एक मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना NH 114 बेंगाबाद- गिरिडीह मुख्य मार्ग महदैया मोड़ के समीप रविवार रात की है। इस हादसे में घायल मोटरसाइकिल सवार बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बघरा गाँव निवासी सुरेश यादव है।
घटना के संबंध में बताया गया कि न्यू गिरिडीह रेलवे रैक पॉइंट से एफसीआई का चावल लोड कर उक्त ट्रक मोतीलेदा स्थित गोदाम जा रहा था। महदैया मोड़ के समीप उक्त ट्रक का डीजल खत्म हो गया जिस कारण ट्रक के चालक ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया था। इसी दौरान गिरिडीह से बेंगाबाद की ओर जा रहे शराब के नशे में धुत तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने सड़क किनारे खड़ी उस ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।
टक्कर इतना जबरदस्त था कि मोटरसाइकिल सवार मोटर साइकिल समेत दूर जा गिरा और गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायल को गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया और जांच पड़ताल में जुट गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें