शनिवार, 14 दिसंबर 2024

युवा उत्सव में 11 पुरस्कार जीत स्कॉलर बीएड कॉलेज ने लहराया परचम,कॉलेज परिवार में खुशी का माहौल

गिरिडीह। जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 में स्कॉलर बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। इस जिला स्तरीय युवा उत्सव में  आयोजित सभी 11 प्रतियोगिताओं में स्कॉलर बीएड के प्रशिशुओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा के दम पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अब्बल रहे। महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं की इस जीत से महाविद्यालय में खुशी का माहौल है। प्रतिभागियों ने इस जीत पर गीत गाकर एवं नृत्य कर एक दूसरे को बधाईयाँ दीं।


बता दें इस जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता के लोकनृत्य (सामुहिक) में काजल कुमारी के नेतृत्व में उषा, प्रया सिन्हा, उमा कुमारी मुर्मू, शीतला हेम्ब्रोम, अरुण कुमार टुडू, अजय मरांडी, मुन्ना सोरेन ने प्रथम स्थान प्राप्त की। वहीं लोकगीत (सामुहिक) में मनीता मुर्मू के नेतृत्व में शिल्पा, मनीषा कुमारी, सोनम कुमारी एवं विशाल भारती ने प्रथम स्थान तथा मुन्ना किस्कू के नेतृत्व में मीना बेसरा, पाल्टन बास्की, सोल्जर मरांडी, ऋचा मिश्रा, मुस्कान कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त की। जबकि एकल लोकनृत्य प्रतियोगिता में सुनंदिनी कुमारी प्रथम, निकिता कुमारी द्वितीय एवं आसमा परवीन तृतीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज को गौरवांवित किया। इस प्रतियोगिता के तीनों ही पुरस्कार पर कॉलेज के प्रतिभागियों ने कब्जा जमाया।

एकल लोकगीत में प्रतीक कुमार मंडल ने प्रथम एवं काजल कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्र की। वहीं कविता लेखन में शुभम कुमार वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि मोबाइल फोटोग्राफी में शिवसागर कुमार दास एवं विज्ञान मेला एकल में राधा कुमानी ने तृतीय स्थान प्राप्त की। 

कॉलेज की प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने सभी को विजेता प्रतिभागियों को बधाई दे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के सहायक व्याख्यातागण एवं कालेज कर्मियों ने सभी विजेता प्रतिभागियों मिठाई खिला उनका स्वागत व अभिनंदन किया। वहीं इस सफलता पर महाविद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों को बधाई व शुभ‌कामनाएँ दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जतायी।

गिरिडीह की सड़कों का हाल- बेहाल, सरकार, प्रशासन और जनप्रतिनिधि को है किसी बड़ी घटना का इंतजार

[राजेश कुमार]
गिरिडीह। सरकार, जिला प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधि भले ही बड़े बड़े डींगें हांक ले, लेकिन धरातल पर स्थिति आज भी ढाक के तीन पात वाली ही बनी हुई है। जर्जर सड़कें तो मानो गिरिडीह की सुमार में शामिल है। जिस कारण आये दिन दुर्घटनाएं भी घटित होती रहती है। लेकिन उन सड़कों की सुध लेने वाला कोई भी नहीं है। 

न केवल गिरिडीह की गली कूचे की सड़कें जर्जर है, बल्कि मुख्य मार्ग जो राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ती है उसकी भी दशा काफी दयनीय है। 

गिरिडीह से देवघर जानेवाली मुख्य मार्ग का हाल इन दिनों काफी खास्ता हाल है। सर्वाधिक बदतर स्थिति बरगंडा स्थित नया पुल के पास की है। जहां सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे हैं। जिनमे हल्की फुल्की बारिश में ही जल जमाव हो जाता है। जल जमाव के कारण सड़क का पता नहीं चल पाता है, जिस कारण वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ जाता है और हादसा घटित होता है। छोटी छोटी वाहन तो उन गड्ढों में फंस कर पलट ही जाती है। जिससे वाहन पर सवार सवारी चोटिल ही जाते हैं।


ताजा मामला भी उसी बरगंडा नया पुल वाली सड़क की है। जहां एक टोटो उन्हीं गड्ढों में जमा पानी मे पलट गया। वाहन में कुछ सवारी भी सवार थे। हालांकि टोटो के पलटने से कोई बड़ा हादसा घटित नहीं हुआ, लेकिन वाहन में सवार सवारी चोटिल जरूर हुए। पीड़ित टोटो चालक ने बताया कि रोड खराब होने के वे उसने अपना नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया।

कमोवेश यही स्थिति गिरिडीह से बरगंडा पावर हाउस स्थित पुराना पुल से होकर देवघर जाने वाली सड़क की भी है। इस सड़क पर पूर्व में बना पुल टूट गया था। लंबे इंतजार के बाद अर्थात लगभग पांच वर्षों बाद उस टूटे पुल के स्थान पर एक नया पुल बना दिया गया है। आनन फानन में उस पुल का उद्घाटन भी कर दिया गया, लेकिन उसे जोड़ने वाली दोनों ओर की सड़कों को दुरुस्त नहीं किया गया है। उस पुल के दोनों ओर से जोड़ने वालीं सड़कों का हाल बेहाल है। यधपि इसी मार्ग में गिरिडीह सदर प्रखण्ड व अंचल कार्यालय है। डीएवी स्कूल संचालित है। गिरिडीह से देवघर और जामताड़ा जाने का भी यह प्रमुख मार्ग है। लेकिन सड़क का हाल बेहाल रहने से यूं तो सभी वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ती है लेकिन,खास कर दुपहिया वाहन चालकों को इस मार्ग से होकर गुजरने में काफी फजीहत उठानी पड़ती है।

बाबजूद इसके जिला प्रशासन, सरकार और जनप्रतिनिधि इन दोनों सड़कों की कोई सुध नहीं ले रहे। सड़कों की स्थिति पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित होने की संभावना प्रबल है।

आज का राशिफल, कैसा होगा आज का दिन, क्या कहता है आपकी राशिफल, जानिए

आज का राशिफल - 14 :: 12 :: 2024, शनिवार 

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन आप में परोपकार की भावना अधिक रहेगी। अपने कार्यो को छोड़ दूसरों के कार्य करने के कारण परेशानी होगी परन्तु मानसिक संतोष भी रहेगा। धार्मिक कार्यों म़े रूचि बढेगी व परिश्रम वाले कार्यों को करने में शारीरिक रूप से सक्षम रहेंगे। अर्थ एवं परिवारिक कारणों से मन साफ रहेगा। लोग आपकी मदद करने की कोशिश करेंगे। आपकी बातों को ध्यान से ग्रहण कर लेंगे। आराम करें , स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन कार्यो में निरंतर मिल रही सफलता के कारण सकारात्मक विचार मन को प्रसन्न करेंगे। शारीरिक रूप से भी ऊर्जावान रहेंगे। व्यवसाय सम्बंधित आयोजन धीमा रहने से कार्य क्षेत्र पर आपकी मेहनत हो सकती है । व्यवहारिकता की कमी के कारण लाभदायक सम्बन्ध खराब न होने दें। नौकरी पेशा जातक काम में मन लगाएंगे। संध्या के समय किसी स्त्री के सहयोग से धन लाभ की सम्भवना है। परिजनों से सम्बन्ध ठीक रहेंगे।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। आज कार्यो को काफी सोच विचारने के बाद ही करेंगे। कार्य क्षेत्र पर निर्णय लेने में थोड़ी परेशानी भी रह सकती है फिर भी सोची गयी योजनाएं अवश्य फलीभूत होंगी। धन लाभ थोड़े इन्तजार के बाद होगा। शारीरिक स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। घर में पूजा पाठ का आयोजन करवा सकते है। नए कार्यो की शुरुआत फिलहाल टालें। सुख के साधनों में वृद्धि होगी। विरोधी परास्त होंगे। परिवार में शांति रहेगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज दिन का पूर्वार्द्ध पहले की भांति शांति से व्यतीत करेंगे परन्तु इसके बाद का समय धार्मिक रहने वाला है । सभी महत्त्वपूर्ण कार्य आलस्य छोड़ जल्दी निपटाने का प्रयास करें। इस अवधि में धन लाभ भी होगा। मध्यान के बाद स्थिति बदलने से आकस्मिक खर्च बढ़ेंगे संकलित पूँजी खर्च हो सकती है। व्यापार में निवेश एवं धन की उधारी के व्यवहार सोच समझ कर ही करें। परिवार में किसी महिला के रूठने पर खुशामद करनी पड़ सकती है। 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आप स्वार्थ सिद्धि के कारण आपसी मनमुटाव भुलाकर नए सिरे से कार्य करेंगे। अधिकारियो से कार्य निकालना आसान  रहेगा। कार्य क्षेत्र अथवा घर पर किसी अन्य व्यक्ति के कारण मन खिन्न हो सकता है फिर भी पारिवारिक सदस्यों के एकजुट होने से समस्या का समाधान निकाल लेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन परिश्रम वाला रहेगा परिश्रम के बाद ही निर्वाह योग्य आय बना पाएंगे। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। विरोधी चाह कर भी आपका बुरा नहीं कर पाएंगे। लंबी दूरी की यात्रा की योजना बन सकती है। भविष्य की योजनाओं पर खर्च होगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन की शुरुआत में धर्म में रुचि रहेगी । कार्य व्यवसाय में भी दिन श्रेष्ठ रहेगा । परिश्रम का उचित फल ही मिलेगा। हाथ आये अनुबंध भी सफल हो सकते है। नौकरी पेशा जातक अधिक कार्य भार के कारण थकान अनुभव करेंगे। परिवार में किसी के स्वास्थ्य खराब होने अथवा महत्त्वपूर्ण कार्य निकलने से दिनचर्या में परिवर्तन करना पड़ेगा। आकस्मिक खर्च भी परेशान करेंगे।
 
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन धन लाभ के अवसर मिलेंगे। कार्यो में गति आने एवं घर एवं कार्य क्षेत्र पर अव्यवस्था में सुधार होगा। भविष्य के प्रति निश्चिन्त रहेंगे। पारिवारिक सदस्य आपको पूरा सहयोग करेंगे। बीच-बीच में किसी पुराने विवाद के कारण अशांति बनेगी फिर भी स्थिति नियंत्रण में रहेगी। व्यवसाय में समय से पहले महत्त्वपूर्ण कार्य पूर्ण होने से धन की आमद सुनिश्चित होगी। बड़े बुजुर्ग आपकी प्रगति से प्रसन्न रहेंगे। आज अतिआत्मविश्वास की भावना भी रहेगी जिससे सम्मान हानि भी हो सकती है।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आप आस-पास बन रहे वातावरण से क्षुब्ध होकर एकांतवास करना पसंद करेंगे। परन्तु सांसारिक मोह अधिक रहने के कारण ज्यादा समय एक निर्णय पर नहीं टिक पाएंगे। समाज एवं परिवार में एक समय अपने आप को अलग थलग पाएंगे। क्रोध भी अधिक रहेगा फिर भी थोड़ा संयम विवेक रहने से किसी को परेशान नहीं करेंगे। संतान आपकी भावनाओं की कद्र करेगी परन्तु अहम् के कारण किसी का सहयोग नहीं लेंगे।
आर्थिक कारणों से महत्त्वपूर्ण यात्रा अथवा अन्य व्यवहार प्रभावित रहेंगे। 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आप तन मन से एकदम चुस्त रहेंगे। मानसिक प्रसन्नता रहने से कार्यो को बेहतर ढंग से कर पाएंगे अपने आस-पास का वातावरण विनोदी स्वभाव से हास्यमय बनाएंगे लेकिन ध्यान रहे आपकी हास्य भरी बातें किसी के दिल को चुभ भी सकती है। कार्य क्षेत्र से आशा के अनुसार लाभ नही होने पर भी परेशांन नहीं होंगे। अधिकारी वर्ग आज आपको कोई महत्त्वपूर्ण कार्य सौप सकते है जिसपर आप खरे उतरेंगे। परिवार में भी आप सक्रीय रहेंगे परिजनों की।परेशानियों को गंभीर लेकर तुरंत समाधान करेंगे।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन सभी कार्यो में आशा के विपरीत फल रहेगा। विशेष कर धन सम्बंधित कार्य अनुभवी व्यक्ति की सलाह के बाद ही करें। कार्य क्षेत्र पर गलत निर्णय लेने से धन के साथ मान हानि भी हो सकती है। पारिवारिक वातावरण भी कुछ ऐसा ही रहेगा। कार्य क्षेत्र की खींज घर में निकालने से वातावरण अशान्त बनेगा। पत्नी अथवा संतान से तकरार हो सकती है। बड़े बुजुर्ग अथवा अधिकारी भी आपसे नाराज रहेंगे। अनैतिक साधनों से धन कमाने की योजना में लाभ हो होगा 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका ध्यान कार्य क्षेत्र पर कम ही रहेगा फलस्वरूप लाभ की आशा भी छोड़नी पड़ेगी। परन्तु फिर भी आज आकस्मिक रूप से धन की आमद होने से आप स्वयं भी आश्चर्य चकित रह जाएगे। भोग विलास की प्रवृति में अधिक समय देंगे। सामाजिक कार्यो की अनदेखी करने से व्यवहारों में कमी आएगी। गृहस्थ सुख उत्तम बना रहेगा। रिश्तेदारी में उपहारों का आदान प्रदान होगा। अविवाहित अथवा बेरोजगारों के लिए परिस्थिति सहायक बनेगी। 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आप आनंद से बितायेंगे। किसी मनोकामना अथवा बनाई योजना में सफलता मिलने की ख़ुशी दिन भर रहेगी। सेहत थोड़ी असामान्य रह सकती है स्वसन क्रिया सम्बंधित परेशानी बनेगी। कार्य क्षेत्र से आशा से अधिक लाभ कमा सकेंगे। यात्रा पर जाने का विचार होगा जिसमे थकान भी रहेगी परन्तु उत्साह के आगे अनुभव नहीं होगी। आस पड़ोसियों से ईर्ष्या युक्त सम्बन्ध रहेंगे। आप किसी से भी मदद लेने में सफल रहेंगे परन्तु किसी की मदद करने में आनाकानी कर सकते है। परिजन आपकी बात मानेंगे।


कृपया ध्यान दें👉
      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

       🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024

सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय अखिल भारतीय बाल नाट्य, वाद्य यंत्र, नृत्य, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता

चाईबासा की "अखरा कोल्हान" ने जीता सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, नुक्कड़ नाटक मे प्रथम समेत छः पुरस्कार

जमशेदपुर। जमशेदपुर में जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय बाल नाट्य, वाद्य यंत्र, नृत्य, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता में चाईबासा की नाट्य दल अखरा कोल्हान ने छः पुरस्कार अर्जित कर शहर का नाम रोशन किया। बता दें कि आयोजन समिति अपनी 25वीं रजत जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय प्रतियोगिता का आयोजन की थी। जिसमें चाईबासा की नाट्य दल अखरा कोल्हान ने प्रकाश कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित एवं प्रकाश कुमार गुप्ता/उषा मिश्रा द्वारा लिखित नाटक “मैं हूं नाटक साहब” का सफल मंचन किया।


इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार रागिनी लकड़ा, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार प्रकाश कुमार गुप्ता, सर्वश्रेष्ठ संगीत का पुरस्कार प्रकाश कुमार गुप्ता/बुधराम कोया, सर्वश्रेष्ठ आलेख का पुरस्कार प्रकाश कुमार गुप्ता/उषा मिश्रा को संयुक्त रूप से दिया गया। प्रतियोगिता में रंग जुलूस का आयोजन किया गया था, जिसमें नुक्कड़ नाटक की भी प्रतियोगिता हुई थी। इस प्रतियोगिता में अखरा कोल्हान की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में अन्य आयोजन में रंगोली की प्रतियोगिता हुई थी जिसमें रागिनी लकड़ा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 


प्रतियोगिता के बाबत अखरा कोल्हान की निदेशक उषा मिश्रा ने कहा कि इस आयोजन में हमारी टीम ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया और पुरस्कार अर्जित की। बताया कि इस प्रतियोगिता में आदिवासी उरांव समाज के बच्चे बच्चियों ने पहली बार भाग लिया और अपनी लगन और मेहनत का परिचय दिया। मैं सभी कलाकार के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं। 

उन्होंने आयोजन कमेटी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम जहां आज मंच की स्थिति दयनीय है, वही यह संस्था 25वीं रजत जयंती मना छोटे-छोटे बच्चों के लिए प्रतियोगिता आयोजित कर नाटक का भविष्य बनाने में अपना शत प्रतिशत योगदान दे रही है। मैं विशेष रूप से ए बाबू राव को धन्यवाद देती हूं कि आज के इस परिवेश में इस तरह का आयोजन कर हम कलाकारों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। 


समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बरकंदाज टोली में समाजसेवी विक्रम लकड़ा ने सभी कलाकारों को मेडल, प्रमाण पत्र और अर्जित पुरस्कार का वितरण किया गया। मौके पर लकड़ा ने कहा कि मुझे बहुत ही प्रसन्नता हो रही है कि हमारे छोटे शहर से और हमारे आदिवासी समाज से जुड़े बच्चे बच्चियों इस तरह का कार्य कर रही है जो सच में प्रशासनीय है। मैं विशेष रूप से उषा मिश्रा और प्रकाश कुमार गुप्ता को धन्यवाद देता हूं कि हमारे समाज के बच्चों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रहे हैं। मैं सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं, और हर संभव मदद देने का आश्वासन करता हूं। 

कार्यक्रम में प्रकाश कुमार गुप्ता, शिवलाल शर्मा, उषा मिश्रा, बुधराम कोया के अलावे बाल नाट्य प्रतियोगिता में अभिषेक मिश्रा, रागिनी लकड़ा, नेहा कुमारी, रोहन कुमार, सोनी तिर्की, गणेश तिर्की, करण तिर्की सहित कुल 11 कलाकारों ने भाग लिया।

आज का राशिफल, कैसा होगा आज का दिन, क्या कहता है आपकी राशिफल, जानिए

आज का राशिफल - 13::12::2024, शुक्रवार 


💐मेष राशि
व्यावसायिक दृष्टिकोण से आज का दिन बहुत सुंदर व्यतीत होगा। आप अपने कार्य में और प्रयास में तेजी लाइए आपको अपने अभीष्ट फल की प्राप्ति होगी साथ है आपकी मनोकामना पूरी होगी आप सादगी और सच्चाई का साथ है पति-पत्नी आपस में विवाद नहीं कीजिए अपने व्यवसाय और अपने आमदनी अपनी तैयारी पर सारा ध्यान फोकस कीजिए इधर-उधर मत देखिए आपका प्रभाव आपका नाम आपकी संपत्ति और आपकी आमदनी आज सब कुछ बढ़ेगी अपने आत्म बल से काम कीजिए अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए छोटे-छोटे बातों पर लड़ाई करने वालों से दूरी बनाकर रखें


👏 वृष राशि
अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए लीवर से संबंधित पाचन तंत्र से संबंधित या सर दर्द से संबंधित समस्या है तो इसको हल्के से नहीं लीजिए आज से अपने खान-पान और रहन-सहन पर पूरा नियंत्रण कर लीजिए आपको उधार लेकर काम करने का अभ्यास है तो सचेत हो जाइए आज का दिन बहुत कठिन बीतेगा इसीलिए उधार लेने से पहले अपने भविष्य को देख लीजिए आय- व्यय के बीच लेखा-जोखा कर लीजिए वैसे आज का दिन आपका बहुत सुंदर व्यतीत होगा आमदनी बहुत सुंदर होंगे आपके भाग्य में आज सफलताओं से भरा हुआ दिन है अपना सामाजिक और पारिवारिक जीवन अच्छा रखिए।


💐 मिथुन राशि
अपने सोच और क्रिया में एकरूपता लाइए अपने व्यवहार और अपने चिंतन में सामंजस स्थापित कीजिए आप शीघ्रता में या दबाव में आकर कोई गलत काम नहीं कीजिए अपने दांपत्य जीवन पर पूरा ध्यान दीजिए आज आपको भारी सम्मान मिलेगा कुछ दायित्व भी मिलेंगे उसमें आपको आमदनी होगी और सम्मान भी मिलेगा आप अपने कार्य कौशल का परिचय दीजिए आपको उसका पुरस्कार अच्छा ही मिलेगा


👏 कर्क राशि
आज आपके जीवन का ऐतिहासिक दिन है आज भारी सफलता मिलेंगे सफलता के एक नया अध्याय आरंभ हो सकता है इसीलिए आज आप धोखा देने वालों से बड़ी सावधानी से सामना कीजिए उलझना नहीं है बड़ी बारीक दिमाग से दूरी बनानी है। अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिएगा आपको उदारता और बिना सोचे समझे विश्वास करने पर आज नियंत्रण करना होगा अपने रुपए का हिसाब किताब कीजिए इसमें लाज करने की कोई बात नहीं जो सच है सच है अपना अधिकार मत छोड़िए


 💐सिंह राशि
अपने स्वास्थ्य अपने चिंतन और अपने प्रयास की गति में ध्यान आकर्षित कीजिए आज सारा ध्यान अपने काम पर दीजिए आपके जीवन में आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण होगा आज का प्रयास कुछ ऐसा होगा उसमें कुछ ऐसी सफलताएं मिलेंगे जिसका आपके भविष्य की सफलता के साथ सीधा संबंध होगा आज कोई भी निर्णय लेते हैं किसी से रूपए पैसे का आदान प्रदान करते हैं तो सोच समझ कर कीजिए। अपने भविष्य को देखते हुए अपने पारिवारिक और सामाजिक जीवन को भी अच्छा रखिए अपना निजी जीवन बढ़िया कीजिए अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए नशा और अहंकार से बिल्कुल दूरी बनाकर रखिए


👏कन्या राशि —
आप अपने मानसिक और शारीरिक क्षमता का अच्छा उपयोग कीजिए आज अपने चिंतन को अपनी कल्पना को क्रिया के रूप में सरकार कीजिए आप सफल होने जा रहे हैं किंतु आपको अपने आवेश और अपने क्रोध पर पूरा नियंत्रण करना होगा। आप मानसिक शांति बनाए क्रोध नहीं कीजिए धोखा देने वालों से दूरी बनाकर रखें और यह नियम अभी कम से कम मई तक बना रहेगा। आज आपको भारी आमदनी होगी आप अपने आत्मविश्वास से कम कीजिए आपके अच्छे स्वभाव का आपके सरल व्यवहार का हर जगह स्वागत होगा उसकी प्रशंसा होगी और आपको उसका पुरस्कार यह मिलेगा कि आज आप दिन भर आर्थिक आमदनी से परिपूर्ण रहेंगे आपके व्यापार में आपके कार्य में प्रगति होती रहेगी।



💐तुला राशि
चिंतन कीजिए चिंता मत कीजिए पिछले दिनों के तनाव को खट्टे बातों को भूल जाइए एक नए जीवन का आरंभ कीजिए आज। आपके राशि पर आज सफलता का कोई अभाव नहीं है बहुत सुंदर दिन है आज आपका। आप अपने लक्ष्य के लिए आगे बढ़िये आपकी मनोकामना पूरी होगी। आपके घर परिवार समाज हर जगह से साथ मिलेगा, किंतु आपको अपने ऊपर ध्यान देना होगा कोई स्वार्थी आदमी से आर्थिक लेनदेन नहीं कीजिए अति आत्मविश्वास में आकर अपने व्यवसाय में परिवर्तन मत कीजिए। आज का दिन आपके राजनीतिक, प्रशासनिक, सामाजिक, पारिवारिक जीवन के लिए बहुत शुभ है। आप हर मोर्चे पर सफल होने जा रहे हैं।


💐वृश्चिक राशि
आर्थिक और व्यावसायिक दोनों दृष्टिकोण से आज का दिन सफलतम दिनों में से एक है। आपकी राशि पर शुभ ग्रहों का विशेष प्रभाव है अभ्यास करने वाले कम से बचने का प्रयास कीजिएगा आपके पराक्रम आपके व्यक्तित्व का विकास होगा आज आपका आत्म बल भी बढ़ेगा आपकी आमदनी में अच्छे वृद्धि होगी नए काम पुराने कम नए मित्र और पुराने मित्र अपना परिवार हर तरफ से आपके सहयोग मिलेगा किंतु आपको वैसे लोगों से दूरी बनाकर रखने होंगे जिनका कथनी और करनी बिल्कुल अलग-अलग है। अपने स्वभाव पर पूरा नियंत्रण रखिएगा आज आप हर मोड़ से पर सफल होने जा रहे हैं शीघ्रता में या दबाव में या भावुकता में आकर गलत निर्णय नहीं लीजिएगा गलत आदमी का उपकार या विश्वास बिल्कुल नहीं कीजिएगा आज अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए


🌺धनु राशि
अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकते हैं आज आपकी आमदनी में गुणात्मक वृद्धि होगी आपके परिचित और अपरिचित दोनों लोग आपको लाभ देंगे यात्रा का योग बन रहा है यदि आपके पेशाब में गर्मी की समस्या रहती है या एलर्जी की समस्या रहती है स्किन प्रॉब्लम है तो आज अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दीजिएगा आपका दिन हर प्रकार से सुंदर होगा अपने घर में और अपने नौकरी में अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान में वैसे लोगों से सावधानी से सामना कीजिएगा जो हमेशा आपको बर्बाद करने के लिए आपको अपमानित करने के लिए तुले रहते हैं। आपका दिन आज हर प्रकार से मंगल में होगा अंदर से खुश रहिए।


👏मकर राशि
आज का दिन आपके जीवन के लिए व्यावसायिक और आर्थिक दोनों दृष्टिकोण से बहुत सुंदर होगा आप जी क्षेत्र में अपना काम कर रहे हैं आपने जिस क्षेत्र को अपना करियर चुना है आज सफलता का दिन है आपकी आमदनी में निश्चित रूप से वृद्धि होगी आप अंदर से प्रसन्नता का अनुभव करेंगे आज पति-पत्नी का जीवन अच्छा रखिए धोखा देने वाले लोगों से बस कर रहे हैं दांपत्य जीवन में आग लगने वाले लोगों से डटकर मुकाबला कीजिए डरना नहीं है। अकस्मात यात्रा का भी योग बन सकता है आप अपने अंदर के हीन भावना और पूर्वाग्रह दोनों को दूर कीजिए आप में एक क्षमता है आप भारी से भारी काम आसान कर सकते हैं आज वही करना है आपको आपकी आमदनी में अच्छे वृद्धि होगी आपको देश-विदेश से आज सफलता का योग है छोटे काम से लेकर बड़े काम हर क्षेत्र में आपको आज अच्छा लाभ है अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिएगा क्रोध भावुकता धड़कन या रक्त की समस्या रहती है पेशाब की समस्या रहती है तो अपने आप पर पूरा नियंत्रण कीजिए यदि आप शिक्षा के क्षेत्र में है विज्ञापन के क्षेत्र में है सरकार के प्रशासनिक विभाग में है या आप सौंदर्य वाले काम में काम करते हैं तो आज आपका दिन बहुत सुंदर रहेगा कल आज जगत से जुड़े हुए हैं तो आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है।


💐 कुम्भ राशि
आज का दिन कुंभ राशि वालों के लिए बहुत शुभ है बड़े धैर्य और लगन से आपको रहना होगा अपने कार्य में पूरा ध्यान दीजिए इधर-उधर ध्यान नहीं दे कर आज पूरा ध्यान अपने काम पर दीजिए आप अपने काम में सफल होने जा रहे हैं। आपने जो पुराने ढंग अपना लिए हैं उसको दूर कीजिए जैसे पद्धति से आप लगातार घट में रहे एक कमाई और चार बातें उसे पर पूरा नियंत्रण कीजिए और किसी को अनुभव नहीं होने दीजिए अपने अभिन्न मित्रों पर भी सूक्ष्म दृष्टि रखिए कहीं धोखा ना दे आप अपने व्यापार में अपने व्यवसाय में अपने आमदनी में आज लाभ प्राप्त करने जा रहे हैं


🚩मीन राशि
दिन का पहला भाग बहुत शुभ रहेगा दिन का बीच वाला हिस्सा आगे पीछे होते रहेगा इसके बाद देर रात तक सफलता मिलेगी इसीलिए आज आपको अपने खान-पान पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा।  किसी के प्रभाव में आकर किसी के बहकावा में आकर आप ऐसा निर्णय नहीं लीजिए ऐसा काम नहीं कीजिए ऐसा दायित्व नहीं लीजिए जो आपके निजी जीवन को संकट में डाल दे। आज मान सम्मान आर्थिक समृद्धि और व्यापार में वृद्ध होगी। काम में बढ़ोतरी होगी। हर दृष्टिकोण से आज का दिन आपके लिए शुभ और सौभाग्य से परिपूर्ण है बस आपको अंदर से खुश रहना है मानसिक रूप से, शारीरिक रूप से फिट रहें। यदि आपको गैस की समस्या रहती है बात-बात में क्रोध की समस्या रहती है हर बात में रोने का मन करता है इन सारे बातों पर आज आपको नियंत्रण करना होगा और यह नियंत्रण अभी काम से काम मई जून तक करना होगा आपको।

गुरुवार, 12 दिसंबर 2024

हजारीबाग में एक व्यक्ति की बेरहमीपूर्वक हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हजारीबाग। जिले के गोरहर थाना क्षेत्र के ग्राम जलहिया तुईयो वन क्षेत्र में एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान ग्राम बंडासिंघा बिजली कुदर निवासी त्रिवेणी राणा (65 वर्ष) के रूप में हुई है. वह एक कारपेंटर था। त्रिवेणी राणा कि हत्या उसके गले में गमछा से फांसी लगाने के बाद पेड़ में दोनों टांगों को फंसा खींचकर कर दिया गया है. 

घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह खलिहान की ओर जा रहे लोगों की नजर शव पर पड़ी। लोगों ने शोर मचाया तो गांव के काफी लोग वहां पहुंचे। सबों ने शव की स्थिति को देख हत्यारों को काफी भला बुरा कहा। वहीं यह मामला जंगल मे लगी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी। आस पड़ोस के गांव के भी काफी लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।


खबर सुन घटनास्थल पर पहुंचे मृतक त्रिवेणी के बेटे राजू राणा ने बताया कि उसके पिता बुधवार को कपका बाजार अपने कारपेंटर में उपयोग आने वाले औजार को धार करवाने गये हुए थे. रात को घर वापस नहीं लौटने पर उनकी काफी खोजबीन की गई लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। गुरुवार सुबह उनकी लाश मिली है। वहीं घटनास्थल पर मृतक के शव से कुछ ही दूरी पर उसकी चप्पल, थैला और औजार पड़ा मिला है।

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस, जुटी जांच मे

मामले की सूचना मिलने पर गोरहर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, राणा समाज के प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन राणा, पंसस प्रतिनिधि संजय कुमार साव घटनास्थल पहुंचे। मौके पर मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि तुईयो और बंडासिंघा मार्ग के बीच मैदान में प्रत्येक दिन दर्जनों नशेड़ी और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। पूरे मैदान और इसके आस-पास के पेड़ों के नीचे शराब की बोतल, रैपर और अन्य आपत्तिजनक समान पड़ा मिलता है। जिसपर कई बार रोक लगाने की मांग मुखिया प्रतिनिधि धीरेंद्र पांडेय ने पुलिस प्रशासन से किया है।


बक्शा नहीं जाएगा हत्यारा : थाना प्रभारी

थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को देखने से प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। घटना को अंजाम देने वाले लोगों को बक्शा नहीं जाएगा। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया है।

'एक देश एक चुनाव’ बिल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी

नई दिल्ली। वन नेशन, वन इलेक्शन‘एक देश एक चुनाव’ बिल को मोदी सरकार के कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. सूत्रों के मुताबिक इसी सत्र में यह बिल पेश हो सकता है. बिल को विस्तृत चर्चा के लिए संयुक्त संसदीय समिति को भेजा जा सकता है. कैबिनेट ने 'एक देश एक चुनाव' पर बनी रामनाथ कोविंद समिति की रिपोर्ट को स्वीकार कर चुकी है. सरकार चाहती है कि इस बिल पर आम राय बने. सभी हितधारकों से विस्तृत चर्चा हो.

जेपीसी सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा करेगी. इसके साथ ही सभी राज्य विधानसभाओं के स्पीकरों को भी बुलाया जा सकता है. देश भर के प्रबुद्ध लोगों के साथ ही आम लोगों की राय भी ली जाएगी. 'एक देश एक चुनाव' के फायदों, उसे करने के तरीकों पर विस्तार से बात होगी. सरकार को उम्मीद है कि इस बिल पर आम राय बनेगी.


कोविंद समिति ने सौंपी थी सिफारिश

मोदी सरकार इस बिल को लेकर लगातार सक्रिय रही है. सरकार ने सितंबर 2023 में इस महत्वाकांक्षी योजना पर आगे बढ़ने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगुवाई में एक समिति का गठन किया था. कोविंद समिति ने अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले मार्च में सरकार को अपनी सिफारिश सौंपी थी. केंद्र सरकार ने कुछ समय पहले समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया था. रिपोर्ट में 2 चरणों में चुनाव कराने की सिफारिश की गई थी. समिति ने पहले चरण के तहत लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने की सिफारिश की है. जबकि दूसरे चरण में स्थानीय निकाय के लिए चुनाव कराए जाने की सिफारिश की गई है.

18 हजार 626 पन्नों की रिपोर्ट

191 दिनों तक विशेषज्ञों और स्टेकहोल्डर्स से विचार के बाद 18 हजार 626 पन्नों की रिपोर्ट दी गई. इसमें सभी राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल बढ़ाकर 2029 तक करने का सुझाव दिया गया है, ताकि लोकसभा के साथ राज्यों के विधानसभा चुनाव कराए जा सकें. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नो कॉन्फिडेंस मोशन या हंग असेंबली की स्थिति में 5 साल में से बचे समय के लिए नए चुनाव कराए जा सकते हैं.

पहले चरण में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराए जाएं. वहीं, दूसरे चरण में 100 दिनों के अंदर स्थानीय निकायों के चुनाव हो सकते हैं. इन चुनावों के लिए चुनाव आयोग, लोकसभा, विधानसभा और स्थानीय निकायों के लिए वोटर लिस्ट तैयार कर सकता है. इसके अलावा सुरक्षा बलों के साथ प्रशासनिक अफसरों, कर्मचारियों और मशीन के लिए एडवांस में योजना बनाने की सिफारिश की गई है.


समिति में कोविंद समेत थे कुल 8 सदस्य

इस कमेटी में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत आठ सदस्य थे. कोविंद के अलावा इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, डीपीए नेता नेता गुलाब नबी आजाद, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे शामिल थे. इनके अलावा 15वें वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एनके सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव डॉ. सुभाष कश्यप और पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी भी इस कमेटी का हिस्सा थे.

एक देश एक चुनाव का मकसद

एक देश एक चुनाव (वन नेशन, वन इलेक्शन) एक ऐसा प्रस्ताव है, जिसके तहत भारत में लोकसभा और राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने की बात की गई है. यह बीजेपी के मेनिफेस्टो के कुछ जरूरी लक्ष्यों में भी शामिल है. चुनावों को एक साथ कराने का प्रस्ताव रखने का यह कारण है कि इससे चुनावों में होने वाले खर्च में कमी हो सकती है.

दरअसल, देश में 1951 से लेकर 1967 के बीच एक साथ ही चुनाव होते थे और लोग केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों के लिए एक समय पर ही वोटिंग करते थे. बाद में, देश के कुछ पुराने प्रदेशों का वापस गठन होने के साथ-साथ बहुत से नए राज्यों की स्थापना भी हुई. इसके चलते 1968-69 में इस सिस्टम को रोक दिया गया था. बीते कुछ सालों से इसे वापस शुरू करने पर विचार हो रहा है।


डिजनीलैंड मेले में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं, लाखों का सामान जल कर हुआ राख

हजारीबाग। जिले के मटवारी गांधी मैदान में आयोजित डिजनीलैंड मेले में रात अचानक भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। इस आगलगी की घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। हालांकि घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

घटना के समय मेला समाप्त हो चुका था और टेंट हाउस का सामान मैदान में रखा हुआ था। इस दौरान आग लग गई और देखते ही देखते पूरे टेंट में फैल गई। मेले के संचालक के मुताबिक, डिजनीलैंड मेला दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जा रहा था, जब यह हादसा हुआ।


कड़ी मशक्कत से पाया गया आग पर काबू 

सूचना मिलते ही कोर्रा थाना प्रभारी शमशेर बहादुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

हालांकि स्थानीय निवासियों का कहना है कि कुछ लोग पास में टायर जलाकर आग ताप रहे थे और  बाद में टायरों को फेंक दिया था। आशंका जताया जा रहा है कि उन्हीं टायरों से  टेंट हाउस के बांस, प्लास्टिक, कपड़े, तिरपाल और अन्य सामान को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

सब कुछ जलकर हुआ राख : शैलेन्द्र

जिला अग्निशमन पदाधिकारी शैलेंद्र किशोर ने बताया कि घटना में टेंट हाउस का सारा सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है और नुकसान का आंकलन भी किया जा रहा है। हालांकि मेले के संचालक ने बताया कि इस आग से उन्हें 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। प्रशासन और पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।

खुशखबरी : झारखण्ड वासियों को मिलती रहेगी 200 यूनिट मुफ्त बिजली

रांची। हेमंत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बिजली माफी योजना झारखंड के लोगों के लिए जारी रहेगी. विधानसभा में पेश हुए अनूपूरक बजट में ऊर्जा विभाग को 2577.92 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है. झारखंड के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने शीतकालीन सत्र में 11697.92 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इसमें सबसे अधिक 6390.55 करोड़ रुपये का प्रवाधान मंईयां सम्मान योजना के लिए किया गया है. वहीं ऊर्जा विभाग को 2577.92 करोड़ रुपये दिया गया. 


हेमन्त सरकार दे रही 200 यूनिट बिजली मुफ्त

हेमंत सोरेन सरकार की बिजली बिल माफी योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है. 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वालों को कोई भी राशि नहीं देनी होगी. इस योजना से करीब 41 लाख उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाया जा रहा है. मुफ्त बिजली योजना के तहत उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक का एनर्जी चार्ज, फिक्स्ड चार्ज, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी भी नहीं देना होगा.


200 यूनिट से अधिक बिजली इस्तेमाल करने पर लगेंगे पैसे 

बिजली उपभोक्ता 200 यूनिट से अधिक बिजली इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें पहले की तरह सब्सिडी मिलती रहेगी. 200 से 400 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने वालों को 2.05 प्रति यूनिट के हिसाब से सब्सिडी मिलेगी. वहीं 400 यूनिट से अधिक बिजली इस्तेमाल करने वाले को 6.65 प्रति यूनिट के हिसाब से पैसे देने होंगे.

आरा में बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, एक युवक की हत्या

आरा (BIHAR)। बिहार के आरा में बुधवार (11 दिसंबर) की रात कुछ बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. इस दौरान बाराती में आए एक युवक की मौत हो गई जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं. घटना कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव की है. बताया जाता है कि बारात में नाच के दौरान लड़की पक्ष की ओर से हथियार लहराने के बाद विवाद शुरू हुआ था. इसके बाद यह घटना हुई है.



नाले में शव डालकर फरार हुए लोग

आरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव से कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में बारात आई थी. जयमाला के समय डीजे पर बाराती लड़की के दरवाजे पर नाच रहे थे. इसी बीच लड़की पक्ष के कुछ युवकों से झगड़ा हो गया. इसके बाद सभी ने मिलकर बाराती पक्ष के कुछ लोगों को चुन-चुनकर मारना शुरू कर दिया. इसी बीच गांव के युवकों ने बारात में शामिल एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला. शव को छुपाने की नीयत से लोग पटना-बक्सर फोरलेन पर कुल्हड़िया गांव के पास नाले में डालकर फरार हो गए. 


जयमाला के दौरान शुरू हुआ विवाद

मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव निवासी विजय कुमार राय के 30 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गई है. मृतक संतोष कुमार के दोस्त मंटू कुमार ने बताया कि हम लोग छोटकी सनदिया गांव निवासी राम आशीष यादव के बेटे विक्की की बारात के साथ कुल्हड़िया गांव गए थे. जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था. बाराती पक्ष के लोग लड़की के दरवाजे पर डांस कर रहे थे. इसी बीच लड़की पक्ष की तरफ से एक लड़का आया और हथियार निकालकर लहराने लगा. दूल्हे के चचेरे भाई ने मना किया जिसके बाद विवाद शुरू हो गया. 

खाना खाते बरातियों से की गई मारपीट

बताया जाता है कि विवाद के बाद मामला शांत हो गया था, लेकिन जब लोग पंडाल में खाना खा रहे थे तभी गांव के कुछ युवकों ने बारातियों को मारना शुरू कर दिया. घोड़े वालों को भी पीटने लगे. सभी लोग इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान संतोष पीछे रह गया और हम लोग वहां से भाग गए निकले. बाद में पता चला कि पिटाई से संतोष की मौत हो गई है.

पहुंची कोईलवर थाना की पुलिस, जांच में जुटी 

मारपीट की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी कोईलवर थानाध्यक्ष को दी. सूचना मिलते ही मौक़े पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन करने में जुट गई है. कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम ने बताया कि लड़की के घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर एक नाले में खून से लथपथ हालत में युवक गिरा था. तुरंत उसे इलाज हेतु आरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.

स्वाति फैक्टरी में मशीन ऑपरेटर की झुलसने से मौत, सदर अस्पताल में शव छोड़ भागे फैक्ट्री के लोग

गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ओधोगिक क्षेत्र में स्थित स्वाति फैक्टरी में कन्वेयर बेल्ट में फंस कर एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक मजदूर नगर थाना के चिरैयाघाट  निवासी निरंजन सिंह का पुत्र रंजय सिंह उर्फ राजा है। वह स्वाति फैक्टरी में मशीन ऑपरेटर के रूप में काम करता था। वह फैक्टरी में कन्वेयर बेल्ट में फंस कर बुरी तरह झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मज़दूर की मौत के बाद फैक्टरी के लोग मृतक के शव को सदर अस्पताल में छोड़ कर फरार हो गए।


मृतक के पड़ोसी अनिल ने बताया कि गुरुवार सुबह उन्हें रंजन के मौत की जानकारी मिली जिसके बाद वे सदर अस्पताल पहुंचे और शव को खोजने लगे। बाद में उन्हें पता चला कि फैक्टरी के लोग मृतक के शव को एक बोलेरो में छोड़कर फरार हो गए हैं।


उन्होंने इस संबंध में असंगठित मजदूर मोर्चा के सचिव कन्हाई पांडेय और माले नेता राजेश सिन्हा ने जानकारी दी। सूचना पर वे लोग अस्पताल पहुंचे। नेता द्वय ने कहा कि गिरिडीह के ज्यादातर फैक्टरियों में मजदूरों की सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। प्रशासनिक अधिकारी भी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। जिस कारण आये दिन ऐसी घटनाएं घटती रहती है। 

नेताओं ने कहा कि फैक्टरी संचालक को चाहिए कि जो भी सरकारी मुआवजा है उसका तुरंत भुगतान करे।  नेताओं ने मजदूरों की सुरक्षा को लेकर फैक्ट्रियों में सेफ्टी जांच करने की भी मांग उठाया।


इस बीच नेताओं द्वारा पहल कर फैक्ट्री प्रबंधक से वार्ता कर मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा दिलाने का भी प्रयास किया जा रहा है। जिसमे मृतक के आश्रित को 20 लाख का मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया चल रही है। जिसमे 19 लाख का चेक और एक लाख नगद दिलाने का प्रयास जारी है। वहीं मृतक मजदूर के शव का पोस्टमार्टम की प्रक्रिया हेतु कागजात तैयार किया जा रहा है।