हजारीबाग। जिले के गोरहर थाना क्षेत्र के ग्राम जलहिया तुईयो वन क्षेत्र में एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान ग्राम बंडासिंघा बिजली कुदर निवासी त्रिवेणी राणा (65 वर्ष) के रूप में हुई है. वह एक कारपेंटर था। त्रिवेणी राणा कि हत्या उसके गले में गमछा से फांसी लगाने के बाद पेड़ में दोनों टांगों को फंसा खींचकर कर दिया गया है.
घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह खलिहान की ओर जा रहे लोगों की नजर शव पर पड़ी। लोगों ने शोर मचाया तो गांव के काफी लोग वहां पहुंचे। सबों ने शव की स्थिति को देख हत्यारों को काफी भला बुरा कहा। वहीं यह मामला जंगल मे लगी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी। आस पड़ोस के गांव के भी काफी लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।
खबर सुन घटनास्थल पर पहुंचे मृतक त्रिवेणी के बेटे राजू राणा ने बताया कि उसके पिता बुधवार को कपका बाजार अपने कारपेंटर में उपयोग आने वाले औजार को धार करवाने गये हुए थे. रात को घर वापस नहीं लौटने पर उनकी काफी खोजबीन की गई लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। गुरुवार सुबह उनकी लाश मिली है। वहीं घटनास्थल पर मृतक के शव से कुछ ही दूरी पर उसकी चप्पल, थैला और औजार पड़ा मिला है।
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस, जुटी जांच मे
मामले की सूचना मिलने पर गोरहर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, राणा समाज के प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन राणा, पंसस प्रतिनिधि संजय कुमार साव घटनास्थल पहुंचे। मौके पर मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि तुईयो और बंडासिंघा मार्ग के बीच मैदान में प्रत्येक दिन दर्जनों नशेड़ी और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। पूरे मैदान और इसके आस-पास के पेड़ों के नीचे शराब की बोतल, रैपर और अन्य आपत्तिजनक समान पड़ा मिलता है। जिसपर कई बार रोक लगाने की मांग मुखिया प्रतिनिधि धीरेंद्र पांडेय ने पुलिस प्रशासन से किया है।
बक्शा नहीं जाएगा हत्यारा : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को देखने से प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। घटना को अंजाम देने वाले लोगों को बक्शा नहीं जाएगा। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें