समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
शनिवार, 15 फ़रवरी 2020
बिरनी में लगा रोजगार मेला

11वीं बोर्ड की परीक्षा पांच मार्च से
11वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि की घोषणा, परीक्षा पांच मार्च से
झारखण्ड एकेडेमिक काउंसिल ने 11वीं बोर्ड की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा आगामी पांच मार्च से सात मार्च तक होगी।
परीक्षा प्रक्रिया में किये गए हैं कई बदलाव :
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के दिशा-निर्देश के अनुरूप कक्षा 11वीं की परीक्षा प्रक्रिया में काफी बदलाव किया गया है।
11वीं में पांच विषयों की ही परीक्षा ली जायेगी। पांच में चार विषय में पास करने वाले विद्यार्थी 12वीं में प्रमोट किये जायेंगे। प्रत्येक विषय की परीक्षा 40 अंकों की होगी और प्रत्येक विषय में दस अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा। आंतरिक मूल्यांकन संबंधित स्कूल-कॉलेज के स्तर पर किया जायेगा।
प्रवेश पत्र 25 फरवरी से झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in से डाउनलाेड किया जा सकेगा।
3.40 लाख परीक्षार्थियों के लिये बनाये गए है 470 केंद्र : इस परीक्षा में राज्य भर से लगभग 3.40 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर राज्य भर में 470 केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा उन्हीं केंद्रों पर ली जायेगी, जिन केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा ली जा रही है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। आंतरिक मूल्यांकन के अंकों की प्रविष्टि के लिए सादा अंक पत्र जैक के वेबसाइट से 20 फरवरी से उपलब्ध होगा। परीक्षार्थियों को प्रश्न पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।
कुल 250 अंकों की होगी परीक्षा : कक्षा 11वीं की बोर्ड परीक्षा 250 अंकों की होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। साइंस में भौतिकी व रसायन व कॉमर्स में एकाउंट व बीएसटी की परीक्षा एक पाली में होगी। दोनों विषय में 40-40 प्रश्न के अलावा दो वैकल्पिक विषयों की परीक्षा एक साथ होगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा वैकल्पिक विषयों की लिस्ट भी जारी कर दी गयी है।
आकांक्षा 40 की परीक्षा मार्च में : रांची.इंजीनियरिंग व मेडिकल के नि:शुल्क कोचिंग के लिए सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा 40 में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा मार्च में होगी। परीक्षा मैट्रिक की परीक्षा समाप्त होने के बाद होगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा परीक्षा तिथि की घोषणा इस माह कर दी जायेगी।

बाइक के टक्कर से महिला घायल

गिरिडीह: दहेज की बलि चढ़ी फिर एक विवाहिता

झारखण्ड के मंत्रियों और विधायकों को आवंटित हुआ आवास

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020
रेलवे की बैठक में मुख्यमंत्री ने उठाये कई सवाल

मुख्यमंत्री ने किया पर्यटन कैलेंडर का विमोचन

रेशम कृषकों का प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

डुमरी में लाखों की लूट

मंगलवार, 28 जनवरी 2020
कोडरमा रेलवे स्टेशन बनेगा डेस्टिनेशन हब
पटना-रांची रेलखंड के कोडरमा स्टेशन को डेस्टिनेशन हब बनाया जा रहा है। आने वाले दिनों में कोडरमा स्टेशन रेलवे के हब के रूप में स्थापित होगा।
इस भागमभाग वाली जिंदगी में जहां एक-एक मिनट कीमती हो गया है, वहीं अब पटना से रांची की दूरी दो घंटे कम समय में तय की जा सकेगी। भारतीय रेल ने इसकी मुफीद व्यवस्था कर ली है। इसके लिए कोडरमा स्टेशन को डेस्टिनेशन हब बनाया जायेगा जिससे नए रूट के जरिये ट्रेनों को कम दूरी तय करनी पड़ेगी।
पूर्व – मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने कहा है कि कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड तथा इस्लामपुर-नटेशर नए सेक्शन पर निर्माण पूरा होते ही रांची से पटना की दूरी कम जाएगी। इस निर्माण से आसानी से फतुहा स्टेशन होते हुए पटना पहुंचा जा सकेगा। इससे डेढ़-दो घंटे समय की बचत होगी।
जीएम ने कहा कि कोडरमा से एक लाइन गोमो, दूसरी हजारीबाग टाउन, तीसरी गिरीडीह होते हुए मधुपुर और चौथी गया जुड़ी हुई है।
जल्द ही कोडरमा को तिलैया से जोड़ दिया जाएगा। ऐसे में यह स्टेशन काफी महत्वपूर्ण हो गया है। कोडरमा-बरकाकाना सेक्शन के निरीक्षण पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस रेलखंड पर बरकाकाना के बाद टाटीसिल्वे और सांकी स्टेशन के बीच काम काफी जोरों पर चल रहा है और छह महीने में यह रेलखंड रांची तक जुड़ जाएगा।
रेलखंड के रांची तक जुड़ जाने से फिलहाल बरकाकाना से रांची की दूरी जो 125 किलोमीटर है, उसमें काफी कमी आएगी। कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड पर ट्रेन की रफ्तार भी 60 किलोमीटर प्रतिघंटे से बढ़ाकर 100 किमी प्रतिघंटा कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि श्रावणी मेले में देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी कोडरमा स्टेशन से न्यू गिरीडीह होते हुए मधुपुर लाइन काफी उपयोगी साबित होगा। इससे कोडरमा समेत आसपास के लोगों को काफी फायदा मिलेगा।

बुधवार, 22 जनवरी 2020
बिहार में तीसरे विकल्प की पप्पू यादव ने की वकालत
राजद का नेतृत्व यदि रघुवंश प्रसाद सिंह करें तो राजद में ही कर लूंगा अपनी पार्टी का विलय - कहा पप्पू यादव ने
पटना : यदि लालू प्रसाद और तेजस्वी से अलग राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह राजद का नेतृत्व करते हैं तो वे राजद के साथ चलने को तैयार हैं। उक्त बातें जाप प्रमुख पप्पू यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि रगुवंश प्रसाद सिंह के नेतृत्व वाली राजद में वह अपनी पार्टी जाप का विलय तक कर देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने एनडीए और महागठबंधन से अलग तीसरे विकल्प पर विचार करने की भी वकालत की।
यादव ने कहा कि बिहार की जनता एनडीए और महागठबंधन से इतर अब तीसरा विकल्प चाहती है। क्योंकि राजद और जदयू भाजपा की टीम ए और बी के रूप में काम कर रही हैं। ऐसे हालात में भाजपा, जदयू और राजद को सत्ता से बाहर करने के लिए रघुवंश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में तीसरा विकल्प तैयार किया जा सकता है।
तीसरे विकल्प के रूप में बनने वाले संगठन में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा अध्यक्ष जीतन राम मांझी, कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी और वामदल के लोग भी साथ आए। इनसे कोई परहेज नहीं होगा। यह कोशिश भी हो कि प्रशांत किशोर जैसे नेता भी इससे जुड़ें ताकि मजबूत विकल्प तैयार हो और बिहार की सत्ता पर काबिज लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सके।
सीएए, एनआरसी और एनपीआर जबरन थोप रही केंद्र सरकार
एनआरसी, एनपीआर व सीएए को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि सरकार एक जाति विशेष के लोगों पर जबरन एनआरसी, एनपीआर व सीएए जैसे काले कानून को थोपकर देश की शांति को भंग करना चाहती है। जिसे हमलोग कभी कामयाब नहीं होने देंगें।
पप्पू यादव ने कहा कि यह कानून हिदुस्तान की जनता और गरीब आवाम के खिलाफ है। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ट्यूनिग सही नहीं है। पीएम कुछ कहते हैं और गृह मंत्री कुछ और कहते हैं। आज पूरा देश सरकार के इस फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। उन्हें जनता की आवाज सुनाई नहीं दे रही है। यह लड़ाई हिन्दु और मुसलमानों की नही हैं। भाईचारे और संविधान बचाने की लड़ाई है।

भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के निर्वाचन को चुनौती, किया याचिका दायर
दिया भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के निर्वाचन को चुनौती
झारखण्ड विधानसभा चुनाव के बाद पहली चुनाव याचिका हुई दायर
धनबाद : झारखंड विधानसभा चुनाव-2019 के नतीजे घोषित होने के बाद रांची हाईकोर्ट में पहली चुनाव याचिका दायर हुई है। यह याचिका पूर्वमंत्री जलेश्वर महतो ने बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के विरुद्ध दायर किया है।
याचिका दायर पूर्व मंत्री ने बाघमारा के भाजपा विधायक ढुलू महतो के निर्वाचन को चुनोती दिया है. इस चुनाव याचिका का नम्बर 01/ 2020 है.
इस याचिका में सिर्फ 824 मतों से पराजित घोषित किये गए कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने विभन्न आधारों पर ढुलू महतो के निर्वाचन को चुनौती दी है.
हाईकोर्ट क्या फैसला सुनाता है यह तो भविष्य के गर्भ में है मगर इससे निश्चितरूपेण ढुलू महतो की परेशानी बढ़ जाएगी.
विदित हो कि नियमानुसार चुनाव परिणाम की घोषणा के 45 दिनों के अंदर चुनाव याचिका दाखिल करनी होती है. जिसके आलोक में पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने 29वें दिन याचिका दाखिल की है.
बताया जाता है कि याचिका में बरोरा थाना कांड संख्या 307/2006 में विभिन्न धाराओं में कुल मिलाकर 72 माह की सजा मिलने, कतरास थाना कांड संख्या 178/2019 में आईपीसी की धारा 376, 354, 506, 511, 34 में बिना जमानत लिये नामांकन करने , मॉक पोलिंग में अनियमितता बरतने, छाताबाद के 266 नम्बर बूथ की मतगणना नहीं करने समेत कई अन्य बिंदुओं पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए ढुलू महतो के निर्वाचन को चुनौती दी गई है.
गौरतलब है कि बरोरा थाना कांड संख्या 307/2006 में विभिन्न धाराओं में कुल मिलाकर 72 माह की सजा मिलने के मामले में ढुलू महतो की विधायकी रद करने के लिए बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा ने 8 जनवरी को ही विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अलग से अर्जी लगा रखी है.
