रेलवे के महाप्रबंधक के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने उठाये कई सवाल
दुमका-रांची इंटरसिटी और वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन में एसी फर्स्ट और एसी टू के कम्पोजिट कोच लगाए रेलवे : मुख्यमंत्री
रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि रेलवे दुमका-रांची ट्रेन और वनांचल एक्सप्रेस में एसी फर्स्ट और एसी टू के कम्पोजिट कोच लगाए। मुख्यमंत्री शुक्रवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक के साथ हुई बैठक में उक्त बातें कही।
उन्होंने कहा कि झारखंड की ट्रेनों में इस प्रकार की सुविधा दी जाए जिससे हर श्रेणी में यात्रियों को सुविधा हो। रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) सिंगल एंटिटी में अर्थात या केवल रेलवे अथवा केवल राज्य सरकार बनाये।
कहा कि पुल रेलवे बनाती है और एप्रोच रोड राज्य सरकार द्वारा बनाया जाता है। इससे पुल और एप्रोच रोड का एलाइनमेंट भी बहुत सुगम नहीं रह पाता है और जनता को परेशानी होती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे झारखंड को डंपिंग यार्ड ना बनाए। देश में झारखंड एक ऐसा राज्य है जो रेलवे को संसाधनों से सबसे अधिक लाभ देता है किंतु रेलवे अपनी ओर से ऐसा रेस्पॉन्स नहीं करती है।
मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड के लोगों की सुविधा के अनुरूप ट्रेनों की संख्या नहीं है। जो ट्रेन हैं उनमें अधिकांश की गुणवत्ता में बहुत खराब है। एसी कोच वाली ट्रेन में जो एसी लगे होते हैं, कई में उनकी भी क्वालिटी अच्छी नहीं होती है।
बैठक में रेलवे अधिकारी समेत झारखण्ड सरकार कई पदाधिकारी शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें