दहेज की बलि चढ़ी फिर एक विवाहिता
गिरिडीह : जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के जोगीडीह में दहेज की बलि चढ़ा दी गयी एक विवाहिता। मृतका का शव फांसी के फंदे से झिलता मिला है। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर अपनी बेटी को दहेज के खातिर मार देने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपनी अभिरक्षा में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
घटना के बाबत मृतका के पिता युनूस अंसारी ने बताया कि 8 महीने पहले ही उन्होंने अपनी बेटी मुस्कान खातून का निकाह इलियास अंसारी के साथ बड़े ही धूमधाम से किया था। लेकिन शादी के दो महीने बाद से ही ससुराल वाले दहेज में बाइक की मांग करने लगे। उन्होंने बाइक के लिये 20 हजार नगद भी दिया। लेकिन और रुपये की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा उसके साथ मारपीट भी किया जाता रहा।
यूनुस ने बताया कि शुक्रवार को भी बेटी ने फोन पर मारपीट की बातें बतायी थी और वह उसे लेने आने वाले थे। लेकिन दामाद इलियास ने फोन कर खुद पहुंचा देने की बात उनसे कही। और, आज सुबह उन्हें उनकी बेटी की मौत की खबर मिली।
मृतका के पिता ने हत्या कर शव को फंदे से झूला देने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से ससुराल वाले फरार हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें