शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

बाइक के टक्कर से महिला घायल

बाइक ने मारी टक्कर महिला गम्भीर
गिरिडीह : जमुआ कोडरमा मुख्य मार्ग में शनिवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी। घटना राजधनवार प्रखण्ड के घोथथम्भा ओ पी अंतर्गत उप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलहारा के समीप घटित हुई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच घायल महिला का तत्काल इलाज करवाया। 

घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार चेरवा गावां निवासी देवंती देवी अपने पति प्रसादी यादव के साथ बैल लेकर सड़क पर पैदल जा रही थी। इसी दौरान सेरुआ गावां निवासी विकास कुमार यादव   अपने मित्र के साथ बाइक पर सवार हो इंटरमीडिएट का परीक्षा देने कोडरमा जा रहा था।  घटना स्थल पर तीखा मोड़ होने के कारण उसका बाइक अनियंत्रित होकर महिला को धक्का मार दिया। जिसमे महिला घायल हो सड़क पर गिर गयी। स्थानीय लोग काफी संख्या में वँहा जुट गये और परीक्षार्थी युवक को रोक लिया।

सूचना मिलते ही घोड़थम्भा ओपी  के एएसआई सत्येन्द्र कुमार सदल बल घटना स्थल पर पहुंच घायल महिला का चिकित्सालय में ईलाज करवाया। वहीं विकास कुमार यादव को 2 बजे से होने वाली परीक्षा देने के लिए कोडरमा भेज दिये। 

उन्होंने कहा कि घायल महिला की स्थिति बिल्कुल ठीक है। इसलिये आरोपी परीक्षार्थी युवक के जीवन से जुड़े होने के कारण परीक्षा देने से उसे वंचित नही किया गया।  प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस प्रशासन के इस मानवीय पहल की काफी सराहना किया।

गिरिडीह: दहेज की बलि चढ़ी फिर एक विवाहिता

दहेज की बलि चढ़ी फिर एक विवाहिता
गिरिडीह : जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के जोगीडीह में दहेज की बलि चढ़ा दी गयी एक विवाहिता।  मृतका का शव फांसी के फंदे से झिलता मिला है। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर अपनी बेटी को दहेज के खातिर मार देने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपनी अभिरक्षा में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

घटना के बाबत मृतका के पिता युनूस अंसारी ने बताया कि 8 महीने पहले ही उन्होंने अपनी बेटी मुस्कान खातून का निकाह इलियास अंसारी के साथ बड़े ही धूमधाम से किया था। लेकिन शादी के दो महीने बाद से ही ससुराल वाले दहेज में बाइक की मांग करने लगे। उन्होंने बाइक के लिये 20 हजार नगद भी दिया। लेकिन और रुपये की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा उसके साथ मारपीट भी किया जाता रहा।

यूनुस ने बताया कि शुक्रवार को भी बेटी ने फोन पर मारपीट की बातें बतायी थी और वह उसे लेने आने वाले थे।  लेकिन दामाद इलियास ने फोन कर खुद पहुंचा देने की बात उनसे कही। और, आज सुबह उन्हें उनकी बेटी की मौत की खबर मिली। 
मृतका के पिता ने हत्या कर शव को फंदे से झूला देने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से ससुराल वाले फरार हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।




झारखण्ड के मंत्रियों और विधायकों को आवंटित हुआ आवास

झारखण्ड के मंत्री और विधायकों को मिला आवास
रांची । झारखण्ड की हेमंत सोरेन सरकार के नवनिर्वाचित मंत्रि‍यों को राजधानी रांची में आवास उपलब्‍ध कराये गये हैं। मंत्रियों के साथ कई विधायकों को भी आवास उपलब्‍ध कराये गये हैं। 
मंत्रियों और विधायकों को उपलब्‍ध कराये गये आवासों की सूची की अधिसूचना जारी की गयी है।

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

रेलवे की बैठक में मुख्यमंत्री ने उठाये कई सवाल

रेलवे के महाप्रबंधक के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने उठाये कई सवाल
दुमका-रांची इंटरसिटी और वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन में एसी फर्स्ट और एसी टू के कम्पोजिट कोच लगाए रेलवे : मुख्यमंत्री
 रांचीमुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि रेलवे दुमका-रांची ट्रेन और वनांचल एक्सप्रेस में एसी फर्स्ट और एसी टू के कम्पोजिट कोच लगाए। मुख्यमंत्री शुक्रवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक के साथ हुई बैठक में उक्त बातें कही।

 उन्होंने कहा कि झारखंड की ट्रेनों में इस प्रकार की सुविधा दी जाए जिससे हर श्रेणी में यात्रियों को सुविधा हो। रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) सिंगल एंटिटी में अर्थात या केवल रेलवे अथवा केवल राज्य सरकार बनाये। 

कहा कि पुल रेलवे बनाती है और एप्रोच रोड राज्य सरकार द्वारा बनाया जाता है। इससे पुल और एप्रोच रोड का एलाइनमेंट भी बहुत सुगम नहीं रह पाता है और जनता को परेशानी होती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे झारखंड को डंपिंग यार्ड ना बनाए। देश में झारखंड एक ऐसा राज्य है जो रेलवे को संसाधनों से सबसे अधिक लाभ देता है किंतु रेलवे अपनी ओर से ऐसा रेस्पॉन्स नहीं करती है। 

मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड के लोगों की सुविधा के अनुरूप ट्रेनों की संख्या नहीं है। जो ट्रेन हैं उनमें अधिकांश की गुणवत्ता में बहुत खराब है। एसी कोच वाली ट्रेन में जो एसी लगे होते हैं, कई में उनकी भी क्वालिटी अच्छी नहीं होती है।

बैठक में रेलवे अधिकारी समेत झारखण्ड सरकार कई पदाधिकारी शामिल थे।

मुख्यमंत्री ने किया पर्यटन कैलेंडर का विमोचन

मुख्यमंत्री ने किया पर्यटन विभाग के कैलेंडर का विमोचन
सूबे के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शुक्रवार को पर्यटन विभाग का वर्ष 2020 का बड़ा कैलेंडर और टेबल कैलेंडर का विमोचन किया।
पर्यटन विभाग के इस कैलेंडर में झारखंड के इको टूरिज्म व कला संस्कृति से जुड़े फोटोग्राफ को प्रमुखता से शामिल किया गया है।

रेशम कृषकों का प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन


बेंगाबाद के अग्र परियोजना केंद्र में कृषकों का प्रमंडलीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
उच्च कोटि की रेशम का होता है झारखण्ड प्रदेश में उत्पादन : उपायुक्त

 गिरिडीह:  जिले के बेंगाबाद प्रखंड स्थित अग्र परियोजना केंद्र में रेशम कृषकों का प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन  हस्तकरघा रेशम एवं हस्तशिल्प के निदेशक एवं उपायुक्त गिरिडीह ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्जवलित कर किया ।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि रेशम उद्योग से संबंधित प्रमंडल स्तरीय यह कार्यशाला गिरिडीह में होना जिलेवासियों के लिए गौरव का विषय है। रेशम कार्य को उन्नत बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यशाला में प्रदेश के सभी परियोजना के पदाधिकारी एवं वैज्ञानिक यंहा उपस्थित हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में उच्च कोटि के रेशम का उत्पादन होता है परिणामतः रेशम उद्योग से जुड़कर लाखो लोग रोजगार प्राप्त कर आत्म निर्भर बने है।
उपायुक्त ने उत्पादन के साथ साथ उसकी प्रोसेसिंग और बाज़ार की आवश्यकताओं पर बल देते हुये कहा कि यदि यही तीनो कड़ी आपस मे मिल जायें तो किसानों को इसका पूरा फायदा प्राप्त हो सकता है। उपायुक्त  ने कार्यशाला में उपस्थित सभी किसानों से विभिन्न क्षेत्रों से आए हैं तकीनिक पदाधिकारियों से तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं उत्पादन को कैसे बढ़ाएं इसकी भी जानकारी प्राप्त करने की अपील किया।

वंही सहायक निदेशक उद्योग ने अपने सम्बोधन मे कहा कि यह एक मात्र ऐसा उद्यम है जिससे संपूर्ण 84 प्रतिशत लाभ किसानों को एवं 16 प्रतिशत लाभ अन्य लोगों को जाता है। उन्होंने ग्रामीण इलाकों के लिए रेशम उद्योग काफी लाभदायक एवं फायदेमंद बताते हुये कहा कि रेशम उद्योग से किसानों के आय में दोगुनी वृद्धि होती है। जब धान की खेती की जाती है उसी समय रेशम का उत्पादन भी होता है। किसान मित्र अपनी धान की फसल के साथ साथ सखुआ के पेड़ पर रेशम किट को चढ़ा कर तीन महीने में 20 हजार से 1 लाख तक आय प्राप्त कर सकते हैं। सहायक निदेशक उद्योग ने बताया  कि मधुबन में भी हस्तशिल्प का प्रशिक्षण संचालित है जहां 500 से अधिक महिलाएं स्वरोजगार प्राप्त कर निर्भर बनी है। 

उपायुक्त ने किया स्टालों का भ्रमण

कार्यशाला के दौरान जंहा तकनीकी सत्र में वैज्ञानिकों के द्वारा रेशम पालन एवं उत्पादन की नवीन तकनीक की जानकारी से कृषकों को अवगत कराया गया। वंही रेशम विभाग द्वारा कार्यशाला स्थल पर लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का उपायुक्त ने भ्रमण किया तथा रेशम से बनी वस्तुओं का जायजा लिया।

कार्यक्रम में थे उपस्थित

बेंगाबाद प्रखंड में आयोजित प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला में निदेशक, हस्तकरघा रेशम एवं हस्तशिल्प, उप निदेशक, उद्योग विभाग, सहायक निदेशक, उद्योग विभाग, सहायक निदेशक, उद्योग विभाग, रांची, सहायक निदेशक, उद्योग विभाग, चाईबासा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, के अलावा तकनीकी पदाधिकारी सहित भारी संख्या में किसान मित्र उपस्थित थें। 

डुमरी में लाखों की लूट

दो सगे भाइयों के घर लाखों की लूट
 गिरिडीह : जिले के डुमरी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बीते रात दो सगे भाइयों के घर धावा बोलकर हथियार के बल पर घर के लोगों को बंधक बनाकर जेवरात, नगद समेत कीमती कपड़े लेकर फरार हो गए। घटना डुमरी के नक्सल प्रभावित ढिबरा गांव की बतायी जाती है।

 बताया जाता है कि करीब 8 की संख्या में पहुंचे नकाबपोश अपराधियों ने के ढिबरा गांव निवासी  विजय रविदास और नागेश्वर रविदास के घर घुस कर घरवालों को बंधक बना लिया और घर में रखे करीब 2 लाख 60 हजार के जेवरात व एक लाख नगद लेकर फरार हो गये। अपराधियों ने घटना स्थल पर एक देसी कट्टा व बाइक छोड़ गये।  ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कट्टा व बाइक को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। 

बताया जाता है कि विजय रविदास की बेटी की शादी की तारीख पक्की हो गयी है। जिसके लिए गुरुवार को ही उन्होंने जेवरात की खरीददारी किया था। जिसे अपराधियों ने लूट लिया।  इस घटना से पूरा परिवार काफी आहत है। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


मंगलवार, 28 जनवरी 2020

कोडरमा रेलवे स्‍टेशन बनेगा डेस्टिनेशन हब

खुशखबरी : कोडरमा रेलवे स्‍टेशन बनेगा डेस्टिनेशन हब


पटना-रांची रेलखंड के कोडरमा स्‍टेशन को डेस्टिनेशन हब बनाया जा रहा है। आने वाले दिनों में कोडरमा स्टेशन रेलवे के हब के रूप में स्थापित होगा। 

 इस भागमभाग वाली जिंदगी में जहां एक-एक मिनट कीमती हो गया है, वहीं अब पटना से रांची की दूरी दो घंटे कम समय में तय की जा सकेगी। भारतीय रेल ने इसकी मुफीद व्‍यवस्‍था कर ली है। इसके लिए कोडरमा स्‍टेशन को डेस्टिनेशन हब बनाया जायेगा जिससे नए रूट के जरिये ट्रेनों को कम दूरी तय करनी पड़ेगी।

पूर्व – मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने कहा है कि कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड तथा इस्लामपुर-नटेशर नए सेक्शन पर निर्माण पूरा होते ही रांची से पटना की दूरी कम जाएगी। इस निर्माण से आसानी से फतुहा स्टेशन होते हुए पटना पहुंचा जा सकेगा। इससे डेढ़-दो घंटे समय की बचत होगी।

जीएम ने कहा कि कोडरमा से एक लाइन गोमो, दूसरी हजारीबाग टाउन, तीसरी गिरीडीह होते हुए मधुपुर और चौथी गया जुड़ी हुई है।

जल्द ही कोडरमा को तिलैया से जोड़ दिया जाएगा। ऐसे में यह स्टेशन काफी महत्वपूर्ण हो गया है। कोडरमा-बरकाकाना सेक्शन के निरीक्षण पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस रेलखंड पर बरकाकाना के बाद टाटीसिल्वे और सांकी स्टेशन के बीच काम काफी जोरों पर चल रहा है और छह महीने में यह रेलखंड रांची तक जुड़ जाएगा।

रेलखंड के रांची तक जुड़ जाने से फिलहाल बरकाकाना से रांची की दूरी जो 125 किलोमीटर है, उसमें काफी कमी आएगी। कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड पर ट्रेन की रफ्तार भी 60 किलोमीटर प्रतिघंटे से बढ़ाकर 100 किमी प्रतिघंटा कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि श्रावणी मेले में देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी कोडरमा स्टेशन से न्यू गिरीडीह होते हुए मधुपुर लाइन काफी उपयोगी साबित होगा। इससे कोडरमा समेत आसपास के लोगों को काफी फायदा मिलेगा।

बुधवार, 22 जनवरी 2020

बिहार में तीसरे विकल्प की पप्पू यादव ने की वकालत

बिहार में है तीसरे विकल्प की जरूरत : पप्पू यादव

राजद का नेतृत्व यदि रघुवंश प्रसाद सिंह करें तो राजद में ही कर लूंगा अपनी पार्टी का विलय - कहा पप्पू यादव ने

पटना : यदि लालू प्रसाद और तेजस्वी से अलग राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह राजद का नेतृत्व करते हैं तो वे राजद के साथ चलने को तैयार हैं। उक्त बातें जाप प्रमुख पप्पू यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि रगुवंश प्रसाद सिंह के नेतृत्व वाली राजद में वह अपनी पार्टी जाप का विलय तक कर देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने एनडीए और महागठबंधन से अलग तीसरे विकल्प पर विचार करने की भी वकालत की।

यादव ने कहा कि बिहार की जनता एनडीए और महागठबंधन से इतर अब तीसरा विकल्प चाहती है। क्योंकि राजद और जदयू भाजपा की टीम ए और बी के रूप में काम कर रही हैं। ऐसे हालात में भाजपा, जदयू और राजद को सत्ता से बाहर करने के लिए रघुवंश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में तीसरा विकल्प तैयार किया जा सकता है।


तीसरे विकल्प के रूप में बनने वाले संगठन में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा अध्यक्ष जीतन राम मांझी, कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी और वामदल के लोग भी साथ आए। इनसे कोई परहेज नहीं होगा। यह कोशिश भी हो कि प्रशांत किशोर जैसे नेता भी इससे जुड़ें ताकि मजबूत विकल्प तैयार हो और बिहार की सत्ता पर काबिज लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सके।

सीएए, एनआरसी और एनपीआर जबरन थोप रही केंद्र सरकार
एनआरसी, एनपीआर व सीएए को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि सरकार एक जाति विशेष के लोगों पर जबरन एनआरसी, एनपीआर व सीएए जैसे काले कानून को थोपकर देश की शांति को भंग करना चाहती है। जिसे हमलोग कभी कामयाब नहीं होने देंगें।


पप्पू यादव ने कहा कि यह कानून हिदुस्तान की जनता और गरीब आवाम के खिलाफ है। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ट्यूनिग सही नहीं है। पीएम कुछ कहते हैं और गृह मंत्री कुछ और कहते हैं। आज पूरा देश सरकार के इस फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। उन्हें जनता की आवाज सुनाई नहीं दे रही है। यह लड़ाई हिन्दु और मुसलमानों की नही हैं। भाईचारे और संविधान बचाने की लड़ाई है।

भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के निर्वाचन को चुनौती, किया याचिका दायर

पूर्वमंत्री जलेश्वर महतो ने विधायक ढुल्लू महतो के विरुद्ध किया याचिका दायर 

दिया भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के निर्वाचन को चुनौती

झारखण्ड विधानसभा चुनाव के बाद पहली चुनाव याचिका हुई दायर

धनबाद : झारखंड विधानसभा चुनाव-2019 के नतीजे घोषित होने के बाद रांची हाईकोर्ट में पहली चुनाव याचिका दायर हुई है। यह याचिका पूर्वमंत्री जलेश्वर महतो ने बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के विरुद्ध दायर किया है।

याचिका दायर पूर्व मंत्री ने बाघमारा के भाजपा विधायक ढुलू महतो के निर्वाचन को चुनोती दिया है. इस चुनाव याचिका का नम्बर 01/ 2020 है.

इस याचिका में सिर्फ 824 मतों से पराजित घोषित किये गए कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने विभन्न आधारों पर ढुलू महतो के निर्वाचन को चुनौती दी है.



विदित हो कि नियमानुसार चुनाव परिणाम की घोषणा के 45 दिनों के अंदर चुनाव याचिका दाखिल करनी होती है. जिसके आलोक में पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने 29वें दिन याचिका दाखिल की है.

हाईकोर्ट क्या फैसला सुनाता है यह तो भविष्य के गर्भ में है मगर इससे निश्चितरूपेण ढुलू महतो की परेशानी बढ़ जाएगी.

बताया जाता है कि याचिका में बरोरा थाना कांड संख्या 307/2006 में विभिन्न धाराओं में कुल मिलाकर 72 माह की सजा मिलने, कतरास थाना कांड संख्या 178/2019 में आईपीसी की धारा 376, 354, 506, 511, 34 में बिना जमानत लिये नामांकन करने , मॉक पोलिंग में अनियमितता बरतने, छाताबाद के 266 नम्बर बूथ की मतगणना नहीं करने समेत कई अन्य बिंदुओं पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए ढुलू महतो के निर्वाचन को चुनौती दी गई है.


गौरतलब है कि बरोरा थाना कांड संख्या 307/2006 में विभिन्न धाराओं में कुल मिलाकर 72 माह की सजा मिलने के मामले में ढुलू महतो की विधायकी रद करने के लिए बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा ने 8 जनवरी को ही विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अलग से अर्जी लगा रखी है.

रेल टिकट के गोरख धंधे से जुड़े रैकेट का हुआ पर्दाफाश, 24 गिरफ्तार

तत्काल रेल टिकट के गोरख धंधे से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाश

  सूत्रधार गिरिडीह के गुलाम मुस्तफा समेत 24 गिरफ्तार

गिरिडीह : रेलवे की तत्काल टिकट कटवाने के लिए हर दिन लाखों लोग अपनी किस्मत आजमाते हैं, फिर चाहें वो खुद से टिकट काटें या फिर एजेंट को कहें... लेकिन तत्काल टिकट काटने के लिए एजेंट सारी हदों को पार कर चुके हैं. 

अवैध सॉफ्टवेर से तत्काल श्रेणी के रेल टिकटों की कालाबाजारी से जुड़े मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. आरपीएफ ने दलालों के ऐसे गिरोह को दबोचा है, जिसके तार टिकटों की कालाबाजारी के साथ आतंकियों से भी जुड़े हैं.

गिरफ्तार दलालों में गिरिडीह (झारखंड) का रहने वाला मुख्य सूत्रधार गुलाम मुस्तफा समेत 24 लोग शामिल हैं. ये सभी आरोपी क्रिप्टो करंसी और हवाला (मनी लाॅन्ड्रिंग) के जरिए पैसा विदेश भेज रहे थे. मुस्तफा की गिरफ्तारी ओडिशा से की गई. वह बेंगलुरू से टिकटों की कालाबाजारी करता था.

इधर, आरपीएफ के महानिदेशक अरुण कुमार ने बताया कि इस गिरोह के पास उपलब्ध उन्नत तकनीक के बारे में भी पता चला है. इस गिरोह में 20 हजार से अधिक एजेंटों वाले 200 से 300 पैनल देश भर में सक्रिय हैं. इसका मास्टरमाइंड हामिद अशरफ दुबई में बैठा है.

 वह बीते साल गोंडा स्कूल में धमाका करने के मामले से भी जुड़ा है. यह गिरोह पाकिस्तान के प्रतिबंधित संगठन तब्लीगी जमात से जुड़ा है. इसमें बेंगलुरु की एक सॉफ्टवेयर कंपनी भी साझीदार है और गुरुजी के काेडनेम वाला एक उच्च तकनीक में माहिर गिरोह को सक्रिय मदद देता है.

इस खुलासे के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), खुफिया ब्यूरो (आईबी), प्रवर्तन निदेशालय, कर्नाटक पुलिस की विशेष जांच इकाई भी जांच में जुड़ गई हैं.

फर्जी आधार पर बांग्लादेशियों को देश में बसा रहा गिरोह

अरुण कुमार के मुताबिक, टिकटों की कालाबाजारी में शामिल गिरोह का प्रमुख सदस्य गुलाम मुस्तफा हाल ही में भुवनेश्वर से पकड़ा गया था. उससे पूछताछ में इस पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ. गिरोह के पास फर्जी आधार कार्ड एवं फर्जी पैन कार्ड बनाने की तकनीक है और बंगलादेश से लोगों को अवैध रूप से लाने एवं यहां बसाने का काम भी कर रहा था.

दुबई में है सरगना, हर माह 15 करोड़ पाता है अशरफ

इस पूरे कालाबाजारी को हैंडल करने वाला दुबई में बैठा हामिद अशरफ मूलरूप से उत्तरप्रदेश का रहने वाला है. वह 2019 के गोंडा बम विस्फोट का आरोपी भी है. वर्ष 2016 में आरपीएफ ने हामिद अशरफ काे टिकट की कालाबाजारी में गिरफ्तार किया था. तत्काल टिकटों की कालाबाजारी से वह हर माह 15 करोड़ रुपए दुबई में बैठे-बैठे पाता है. अशरफ का सीधा कनेक्शन गुलमा मुस्तफा के साथ है.

ओड़िशा के मदरसों में हुई मुस्तफा की पढ़ाई

मुस्तफा की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई ओडिशा के केंद्रपाड़ा स्थित मदरसाें से हुई है. बाद में वह यहां से बेंगलुरु चला गया. वहां उसने 2015 में रेलवे टिकट की दलाली शुरू की. इस काम में माहिर होने के लिए उसने ई-टिकटाें के साॅफ्टवेयर की ट्रेनिंग ली फिर ई-टिकट की कालाबाजारी से जुड़ गया. इस दौरान दूसरे शहरों में भी अपने साथी तैयार कर ई-टिकटों की कालाबजारी का नेटवर्क बना लिया.

साॅफ्टवेयर डेवलपर भी नेटवर्क से जुड़े हैं

गुलाम मुस्तफा के साथ कई सोफ्टवेयर डेवलपर भी जुड़े हुए हैं. इनके नीचे 200-300 लाेगाें का पैनल है. यही लाेग झारखंड सहित देशभर के 20 हजार टिकट एजेंट से संपर्क में रहते हैं. आरपीएफ के अनुसार, अब तक की जांच से पता चला है कि हर माह करीब 10 से 15 कराेड़ रुपए देश से बाहर अलग-अलग तरीकों से भेजे जा रहे थे. काले काराेबार की कमाई एक साॅफ्टवेयर कंपनी में निवेश भी की गई है.

एक मिनट में तीन टिकट कटने पर हुआ आरपीएफ को शक

आम ताैर पर टिकट बुकिंग की पूरी प्रक्रिया में तीन मिनट तक का समय लगता है. लेकिन इस गिरोह ने ऐसा साॅफ्टवेयर बनाया है, जिससे एक मिनट में तीन टिकट बुक हो जाते हैं. इसी तकनीक के पकड़ में आने से आरपीएफ काे गड़बड़ी का शक हुआ. जब इन टिकटाें की जांच हुई तो ओडिशा से मुस्तफा की गिरफ्तारी हुई. उसके बाद इस काले कारोबार से जुड़े 23 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया. अन्य जांच एजेंसियों से भी इस नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में सहयोग लिया जा रहा है...खबर साभार

मंगलवार, 21 जनवरी 2020

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे जिस्मफरोसी के धंधे का पुलिस ने किया पर्दाफास

पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा


16 लड़कियों के साथ एक लड़के को किया गिरफ्तार

*** स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोसी का धंधा

दुर्गापुर :  पुलिस ने सेक्स रैकेट का एक बड़ा खुलासा किया है. स्पा सेंटर की आड़ में देह का धंधा करने वाली 16 लड़कियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. स्पा सेंटर से एक लड़के को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है. जिस्म व्यापार के इस बड़े खुलासे के बाद स्पा सेंटर चलाने वालों में हड़कंप मच गया है. पुलिस शहर में स्थित कई स्पा और मसाज सेंटर में भी छापेमारी कर रही है.

ब्यूटी पार्लर में जिस्म का धंधा

पश्चिम बंगाल के दुगार्पुर शहर में पुलिस ने स्पा की आड़ में चलने वाले इस कॉल गर्ल गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट के इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बताया कि स्पा सेंटर में कॉल गर्ल उपलब्ध कराया जाता था. पुलिस को इस सेक्स रैकेट के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने फौरन छापेमारी करते हुए मौके से 16 लड़कियों के साथ 1 लड़के को अरेस्ट किया.


रंगे हाथ पकड़ी गईं लड़कियां

दुगार्पुर शहर में स्पा-कम-ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट के खुलासे के बाद पुलिस ने बताया कि एक नकली ग्राहक भेजकर जिस्म के धंधे का खुलासा किया गया. पुलिस ने कहा कि छापेमारी के दौरान एक युवा व्यक्ति और 16 महिलाएं रंगे हाथ पकड़ी गईं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बर्धवान जिले के शहर के केंद्र क्षेत्र में एक हनी ट्रैप सक्रिय था. उन्होंने आगे कहा कि वह इलाके के अन्य स्पा और ब्यूटी पार्लर में नजर बनाए हुए हैं.


आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई लड़कियां

दुगार्पुर शहर में स्पा सेंटर में कई दिनों से देह व्यापार का धंधा चल रहा था. पुलिस ने यहां से लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर के संचालक की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस स्पा के कनेक्शन भी पुलिस खंगालने में लगी हुई है.