सोमवार, 1 सितंबर 2025

जंगली हाथी ने पटक पटक कर ले ली एक महिला की जान, ग्रामीणों में दहशत

गिरिडीह (Giridih)। जिले के सरिया थाना क्षेत्र के घुठिया पेसरा गांव में हाथी के हमले से एक महिला की मौत हो गई। हादसा रविवार देर शाम की है। मृतक महिला की पहचान राजू यादव की 28 वर्षीय पत्नी किरण देवी के रूप में हुई है।


जानकारी के अनुसार किरण देवी एक अन्य महिला के साथ खेत में धान की फसल देखने गई थीं। इसी दौरान अचानक एक जंगली हाथी ने किरण पर हमला कर दिया। हाथी ने न केवल महिला को उठा उठा कर पटका बल्कि उसे पैरों से कुचल  कर उसका प्राण पखेरू उड़ा दिया।  इस दौरान दूसरी महिला किसी तरह भागकर गांव पहुंची और ग्रामीणों को घटना की सूचना दी।


 सूचना मिलते ही ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ कर घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने इस घटना के लिए वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना था कि बार-बार फोन करने के बावजूद वन विभाग के अधिकारी न तो समय पर पहुंचते हैं और न ही फोन ही उठाते है।


वहीं घटना की सूचना मिलते ही सरिया थाने की पुलिस सदल बल मौके पर पहुंची और आक्रोशित भीड़ को शांत कराया। वहीं पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया। हालांकि इस घटना से घुठिया पेसरा और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें