सोमवार, 1 सितंबर 2025

बेंगाबाद के मुंडराडीह में युवक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस जुटी जांच पड़ताल में

गिरिडीह(Giridih)। जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मुंडराडीह गांव में एक युवक की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना रविवार रात की है। मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय अनाउल अंसारी के रूप में हुई है।


मिली जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय युवक अनाउल अपनी पत्नी लाडली बानो के साथ अपने पुराने घर से खाना खाकर अपने नये घर मे सोने पैदल जा रहा था। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने उस पर अचानक चाकू से हमला कर दिया। बदमाशों ने इस दौरान युवक पर चाकू से कई वार किये। जिससे युवक खून से लथपथ हो मौके पर ही गिर पड़ा। पत्नी के चीखने-चिल्लाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे और आनन फानन में घायल अनाउल को लेकर इलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


परिजनों ने बताया कि मकशुद नामक व्यक्ति और उनके परिवार के लोगों ने एक साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया है। बताया कि ज्योंहि अनाउल अपनी पत्नी के साथ मस्जिद के समीप पहुंचा तभी मकशुद और उसके घर वालों ने उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। 


घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंच सारी वस्तु स्थिति से अवगत हुई।  पुलिस की माने तो पैसों के लेन देन को लेकर हुई आपसी रंजिश में आरोपी समेत उसके परिवार के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बहरहाल पुलिस आरोपी युवक समेत अन्य की तलाश में छापेमारी करने में जुटी है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें