सोमवार, 1 सितंबर 2025

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में गिरिडीह के खिलाड़ियों ने एक सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीत किया गिरिडीह का नाम रौशन

गिरिडीह (Girdih)। बोकारो में सम्पन्न हुए छठे राज्य स्तरीय योगासना स्पोर्ट प्रतियोगिता में गिरिडीह के 6 खिलाड़ियों में तीन ने पदक जीत कर गिरिडीह का नाम रौशन किया है।


गिरिडीह जिला योगासना स्पोर्ट संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि बोकारो के दिल्ली पब्लिक स्कूल में 29 से 31 अगस्त तक राज्य स्तरीय योगासना प्रतियोगिता आयोजित था। जिसमे झारखंड के विभिन्न जिलों के तीन सौ अधिक खिलाड़ी शामिल हुए थे। उक्त प्रतियोगिता में गिरिडीह के 6 खिलाड़ी आस्था गुप्ता, प्रियांशु कुमारी, स्मिता कुमारी, श्रेयान गुप्ता, रिदा अली और शिवानी कुमारी पहली बार राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में कोच आकाश स्वर्णकार एवं टीम मैनेजर जयप्रकाश गुप्ता के साथ शामिल हुए थे।



प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जूनियर आयु वर्ग में हैंड बैलेंस इंडिविजुअल इवेंट में बीएनएस डीएवी की प्रियांशु कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाने मे सफल रही। वहीं सीनियर-ए आयु वर्ग में खेलते हुए "द बैलेंस पाथ एकेडमी" की रिदा अली ने ट्रेडिशनल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल और बैक बैंड इंडिविजुअल में सिल्वर मेडल जीता जबकि शिवानी कुमारी ने भी ट्रेडिशनल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में कामयाब रही।


गिरिडीह के इन सभी विजेता खिलाड़ियों को इनकी उपलब्धि के लिये गिरिडीह जिला संघ के राजेश जालान, बबलू सिन्हा, संतोष शर्मा, अमित स्वर्णकार, नवीनकांत सिंह, दयानंद जयसवाल, पुष्पा शक्ति, रोहित श्रीवास्तव, नितेश नंदन, सोनी कुमारी, मुक्ता कुमारी, अनिल सिंह, रोहित राय, शशिकांत विश्वकर्मा, उत्कर्ष गुप्ता आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें