गिरिडीह (Giridih)। सिकदारडीह कर्बला में सातवीं मुहर्रम को इमाम हुसैन (अ.स.) की याद में अकीदतमंदों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इलाके में नियाज़, फ़ातिहा, मजलिस और मातम का सिलसिला दिनभर चलता रहा।
स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि एंव कर्बला कमिटी की अगुवाई में बेहतर इंतजाम किए गए थे। पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार की देखरेख में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही। पूरा आयोजन शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।
बता दें कि मोहर्रम की सातवीं तारीख 680 ई० को कर्बला मैदान (इराक ) की धरती पर हजरत अली के छोटे साहबजादे और हजरत मोहम्मद सल्अल्लाहो अलैहे वसल्लम के छोटे नवासे हजरत इमाम अलैहिस्सलाम ने अन्याय और अत्याचारी यजीद पलीद के खिलाफ एलान-ए-जंग किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें