गुरुवार, 3 जुलाई 2025

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक

शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण मनाये मुहर्रम :  उपायुक्त रामनिवास यादव

गिरिडीह(Giridih)। समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त रामनिवास यादव ने की। बैठक में जिले के एसपी डॉ बिमल कुमार समेत सभी वरीय पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं शांति समिति के सदस्यगण मौजूद थे।


इस दौरान उपायुक्त ने जिले वासियों से सौहार्दपूर्ण वातवरण में शांतिपूर्ण तरीके मुहर्रम मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर पर्व की अपनी गरिमा होती है। मुहर्रम के पर्व को भी पर्व की गरिमा की तरह ही मनाएं। ताकि किसी की भावना आहत न हो।


वहीं बैठक के दौरान सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने इलाके सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था करने, सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें