गिरिडीह (Giridih)। नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया में संचालित विश्वनाथ नर्सिंग होम में इलाजरत 35 वर्षीय धनेश्वर दास नामक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गयी। धनेश्वर दास की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
बता दें कि पूर्व भी इस अस्पताल में ऐसा ही मामला घटित हुआ था। उस वक्त भी अस्पताल प्रबंधन सवालों के घेरे में आया था। बाबजूद इसके अस्पताल प्रबंधन अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं ला रही है। इसी बीच यह घटना घटित हुई। मृतक धनेश्वर दास की पत्नी रिंकी देवी ने अस्पताल प्रबधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सही तरीके से इलाज नहीं करने का भी आरोप लगाया है। पति की मौत पर रोती बिलखती रिंकी ने कहा कि उसके दो छोटे छोटे बच्चे है। अब उसका भरन पोषण कैसे होगा?
हालांकि इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने किसी प्रकार की कोई लापरवाही से इनकार किया है। लेकिन सूचना पर पहुंचे माले नेताओं व भीम सेना के दवाब में आकर अस्पताल प्रबंधन ने मृतक की आश्रिता पत्नी को अंतिम संस्कार के लिए बतौर मुआवजा 50 हजार रुपये दिया। उसके बाद परिजन उसके शव को लेकर पैतृक गांव चले गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें