मंगलवार, 8 जुलाई 2025

कुरैशी मोहल्ला में फिर हुआ तनाव, पुलिस की सजगता से स्थिति हुआ नियंत्रित

गिरिडीह(Giridih)। नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला में मुहर्रम जुलूस के दौरान हुए विवाद के बाद मंगलवार को एक बार फिर स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालांकि पुलिस की सजगता के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हो पाया और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।


बता दें कि मुहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। इस विवाद में एक व्यक्ति घायल भी हुआ था। उसी मामले को लेकर एक बार फिर कुरैशी मोहल्ला में दो पक्ष आपस में टकरा गए। नौबत यहां तक आ गई कि दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी भी होने लगी। हालांकि नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी शैलेष प्रसाद सदल बल मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के लोगों को खदेड़ भगाया।


वहीं मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी 1 नीरज सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरी मामले की जानकारी ली। मामले के सम्बंध में डीएसपी नीरज सिंह ने कहा कि मुहर्रम के दिन दो मोहल्लों के बीच तनाव पैदा हो गया था। आज पुनः उसी मामले को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई थी। लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि मुहल्ले में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। और पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है। 


बहरहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। डीएसपी ने आम लोगों से संयमित रहने और जहां जरूरी होने पर पुलिस से मदद लेंने की अपील की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें