बुधवार, 25 जून 2025

जिले में संचालित CSR, DMFT केे कार्यों की उपायुक्त ने किया समीक्षा, अधिकारियों को दिया कई निर्देश

गिरिडीह (Giridih)। समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में डीएमएफटी सीएसआर व अनटाइड फंड से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस दौरान उपायुक्त ने डीएमएफटी द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के कार्याे के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई निर्देश दिए।


उपायुक्त ने गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय में सभी कार्यों को पूर्ण कराने को कहा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों को अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश दिया, ताकि सारे कार्याे का जिला स्तर से निरीक्षण किया जा सके। उन्होंने कहा कि सीएसआर मद का इस्तेमाल स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। जिससे सीएसआर मद का अच्छे से उपयोग किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए विकास योजनाओं के कार्यों पारदर्शिता लाने तथा गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। 


कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के तहत प्रभावित क्षेत्रों के बेहतर विकास हेतु जितने भी योजनाओं का चयन किया जाता है सभी का चयन पारदर्शी तरीके से किया जाय, ताकि खनिज प्रभावित उन क्षेत्रों में वहा के परिवेश के अनुसार योजनाओं का चयन किया जाय एवम सही विकास हो सके। प्राथमिकता वाले क्षेत्रों यथा- पेजलापूर्ति, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट, महिला शिक्षा आदि पर खर्च किया जाय। साथ ही योजनाओं का चयन पारदर्शी तरीके से ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से किया जाय।


बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, विभिन्न कंपनी के प्रतिनिधि के अलावा संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता, डीएमएफटी के सभी अधिकारी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें