बुधवार, 25 जून 2025

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण सेल द्वारा चलाया गया जांच अभियान, कारोबारियों को लगाया अर्थदण्ड

गिरिडीह (Giridih)। झारखंड सरकार के द्वारा मादक पदार्थ से मुक्ति/नशामुक्ति को लेकर 10 जून से 26 जून तक चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बुधवार को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम सेल गिरिडीह द्वारा जांच अभियान चलाया गया।


इस दौरान सार्वजनिक स्थल जैसे विद्यालय के 100 मीटर के दायरे में तम्बाकू समेत अन्य मादक उत्पादों को बेचने वाले कारोंबारियों के विरुद्ध COTPA -2003 के तहत अर्थदंड लगाया गया।


जॉच अभियान के दौरान टीम ने गिरिडीह H.E. HIGH SCHOOL के पास दो कारोंबारियों पर एवं सर जे.सी. बोस बालिका विद्यालय के समीप तथा मकतपुर स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्कूल के पास एक- एक कारोबारी के विरुद्ध एक हजार रुपए (1000/-) का चलान काटा गया। 


अभियान में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी गिरिडीह, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय -2 मोहम्मद कौशर अली एवं तम्बाकू कंट्रोल सेल के कर्मी शामिल थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें