गिरिडीह (Giridih)। जिले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत लोकाय थाना क्षेत्र के चरकी गांव में मंगलवार 23 जून को हुए वृद्ध त्रिभुवन राय की हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही सुलझा लिया है। मृतक त्रिभुवन राय की हत्या उसके ही सगे बड़े भाई भिखारी राय ने जमीन विवाद में टांगी से वार कर की थी। पुलिस ने आरोपी भिखारी राय को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त जानकारी खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर दी।
एसडीपीओ ने बताया कि 23 जून को चरकी गांव स्थित तालाब किनारे सड़क पर त्रिभुवन राय का खून से लथपथ शव मिला था। मृतक के पुत्र गोवर्धन राय द्वारा थानासिंहडीह ओपी में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच के क्रम में मृतक के बड़े भाई भिखारी राय को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की।
फाइल फोटोपूछताछ में उसने स्वीकार किया कि पिछले तीन वर्षों से उसका अपने भाई से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। घटना के दिन जब त्रिभुवन राय ने विवादित जमीन की जुताई कर दी, तो भिखारी राय आगबबूला हो गया। शराब पीने के बाद वह तालाब के पास बैठ गया और जैसे ही उसका भाई वहां पहुंचा, सुनसान पाकर टांगी से उसके सिर और कई बार गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी। स्वीकारोक्ति बयान में उसने स्वीकारा की हत्या के बाद उसने टांगी तालाब में फेंक दी और जंगल के रास्ते घर चला गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से खून से सना हुआ शर्ट भी बरामद कर लिया है।
फाइल फोटोइस हत्याकांड के सफल उद्भेदन में गठित विशेष छापामारी दल में गावां अंचल तिसरी से पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो, लोकायनयनपुर थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी, थानासिंहडीह ओपी प्रभारी नीरज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अरुणकान्त पांडेय एवं पुलिस अवर निरीक्षक सतीश कुमार शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें