सोमवार, 23 जून 2025

धनवार में हुआ मोबाइल लोक अदालत सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

गिरिडीह (Giridih)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में सोमवार को जिले के धनवार प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मोबाइल लोक अदालत सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता प्रियांशु शेखर और अमित कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे।


इस दौरान उपस्थित लोगों को वर्ष 1987 में स्थापित विधिक सेवा प्राधिकार के उद्देश्य और क्रिया कलापों से अवगत कराया गया। बताया गया कि अदालतों पर मुकदमों का बोझ कम करना और समाज के शोषित, पीड़ित, वंचित लोगों को निःशुल्क न्याय दिलाना ही प्राधिकार का मुख्य उद्देश्य है। बताया गया कि प्राधिकार स्थायी लोक अदालत, मासिक लोक अदालत, राष्ट्रीय लोक अदालत और स्पेशल ड्राइव के तहत मुकदमों की संख्या घटा रही है। इसके माध्यम से बिजली विभाग, वन विभाग, उत्पाद विभाग एवं बैंक से से जुड़े सैकड़ों लंबित वादों का निपटारा मासिक और राष्ट्रीय लोक अदालतों के माध्यम से किया जाता है।


मौके पर मौजूद पैनल अधिवक्ता प्रियांशु शेखर ने बताया कि पिछड़े, वंचित, निःशक्त लोगों को न्याय दिलाने के लिए फ्रंट कार्यालय, पैनल अधिवक्ता और पीएलवी के माध्यम से लोगों को निरंतर जागरूकता की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाएं, पीड़ित, वंचित और सालाना तीन लाख रुपए से कम आय वाले लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं। प्राधिकार ऐसे लोगों को निःशुल्क अधिवक्ता भी उपलब्ध कराता है। कहा कि दुर्घटना और दुष्कर्म जैसे मामलों में पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का भी काम प्राधिकार करता है।



कार्यक्रम में पीएलवी सुरेश कुमार यादव , अरविंद कुमार, कुश कुमार , प्रदीप ठाकुर, नंदलाल,लालजीत आदि कई लोग मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें