तेलिया पोखर के समीप खाली मैदान में मिनी स्टेडियम ही बने : राजेश सिन्हा
गिरिडीह(Giridih)। गिरिडीह में खेल को बढ़ावा देने और यहां के युवाओं को खेल के क्षेत्र में उच्च मुकाम हासिल करने के लिए यहां खेल का मैदान बढ़ाने की जरूरत है, लेकिन इसके विपरीत गिरिडीह का सरकारी महकमा यहां के खेल के मैदान पर ही अपनी गिद्ध दृष्टि डाले हुए है। और यहां के खेल के मैदान को ही खत्म करने की फिराक में जुटी है। यधपि राज्य की सरकार युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम आयोजित कर रखी है। ताकि राज्य के युवा खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ें और अपने जिले के साथ साथ राज्य व देश का नाम रोशन कर सकें। लेकिन गिरिडीह का सरकारी महकमा राज्य सरकार की मंशा पर ही पानी फेरने में जुटी है।
बताते चलें कि गिरिडीह सदर प्रखंड के महेशलुण्डी पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय से सटे तेलिया पोखर के समीप खाली मैदान में, बच्चों के सर्वांगीण विकास और खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थानीय ग्रामीणों ने मिनी स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया है। बाल ग्राम सभा आयोजित कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से बीते 11 फरवरी 2023 को इस सम्बन्ध में एक प्रस्ताव भी पारित किया था।
वहीं सीसीएल की गिरिडीह कोलियरी प्रशासन ने ग्रामीणों के इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगाते हुए एन सी आर पी फंड से उक्त स्थान पर मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु इसका प्राक्कलन भी तैयार कर चुकी है। बावजूद इसके गिरिडीह का सरकारी महकमा, उसी जमीन पर खेल परिसर बनाने की तैयारी कर रही हैं। जिसका विरोध खेल में रुचि रखने वाले बच्चे, जनप्रतिनिधि और पंचायत के ग्रामीण कर रहे हैं।
सोमवार 23 जून को पुनः ग्राम सभा का आयोजन कर स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त जमीन पर मिनी स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव पारित किया है। पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव और माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि यह जमीन पहले ही मिनी स्टेडियम के लिए चयनित है और ग्राम सभा में पारित हो चुकी है। बावजूद विभाग द्वारा यहां निर्माण कार्य करना पंचायती सरकार के नियमों का उल्लंघन है। ग्रामीणों ने आर्थिक व शारीरिक सहयोग से मेहनत और पैसे लगाकर उक्त जमीन को खेल मैदान बनाया है। कहा कि विभाग को खेल परिसर के लिए दूसरी जमीन देखनी चाहिए। पंचायत में अधिग्रहित कई खाली जमीनें हैं, जहां खेल परिसर बनाया जा सकता है। ग्राम सभा के दौरान मुखिया शिवनाथ साव और ग्रामीणों ने यह मामला मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और गिरिडीह उपायुक्त के समक्ष रखने की बात कही है।
ग्राम सभा में उप मुखिया रमेश कंधवे, सोनू ठाकुर, अविनाश मंडल, सोमनाथ पाल, गोविंद दास, जगत पासवान, सागर ठाकुर, राजेश साहू, जगदीश दास, अमन पासवान, गणेश ठाकुर सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें