गिरिडीह (GIRIDIH)। गिरिडीह की पुलिस ने पचम्बा थाना क्षेत्र स्थित एक किराये के मकान में देह व्यापार मामले का उद्भेदन करते हुए एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने उस मकान से दो नाबालिग बच्चियों को भी सुरक्षित बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर गुमशुदा नाबालिग बच्ची की तलाश हेतु गठित विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करने पचम्बा थाना क्षेत्र के भण्डारीडीह स्थित 28 नम्बर मुहल्ला पहुंची थी। मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेतृत्व मे पुलिस की टीम ने 28 नम्बर निवासी पिंकी उर्फ़ नीतू देवी नामक महिला के घर में छापामारी कर दो नाबालिग बच्चियों को बरामद किया।
पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि दोनों बच्चियों को काम दिलाने के बहाने बहला फुसला कर वहां लाया गया था और उन्हें देह व्यापार करने हेतु उन्हें देवघर जिले के मधुपुर क्षेत्र स्थित एक होटल में भी ले जाया गया था।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिंकी उर्फ नीतू देवी और ऑटो चालक इरफान को गिरफ्तार किया है।
सुविज्ञ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी महिला नीतू देवी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के 28 नंबर में किराये के मकान मे रहकर जिस्म फरोशी का रैकेट चलाती थी। वह अपने इसी किराये के मकान से ग्राहक सेट करती थी और दोनों नाबालिग को भेजा करती थी। पुलिस ने गुप्त सूचना पर महिला के घर छापेमारी की और दोनों नाबालिग बच्चियों का रेस्क्यू करने मे सफल रही। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और इस मामले में संलिप्त लोगों की तलाश करने में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें