मंगलवार, 24 जून 2025

फरार पत्नीहन्ता पति को पुलिस ने किया नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार

गिरिडीह (Giridih)। जिले के बिरनी प्रखंड के बलगो गांव निवासी ऐनुल अंसारी को भरकट्टा ओपी पुलिस ने बिहार नेपाल बॉर्डर स्थित सीतामढ़ी से गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी भरकट्टा ओपी पुलिस ने दी। बताया कि विवाहिता गुलेशा खातून की हत्या कर फरार हुए आरोपी ऐनुल अंसारी पिता एतवारी मियां को गिरफ्तार कर लिया गया है।


बता दें कि बीते 20 जून को बलगो गांव में विवाहिता गुलेशा खातून की गला दबा कर हत्या कर दी गयी थी। गुलेशा की हत्या का आरोप उसके पति ऐनुल अंसारी पर मृतका के मायके वालों ने लगाया था। इस बाबत कांड संख्या 165/25 के तहत एक प्राथमिकी भी दर्ज कराया गया था। वहीं प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ऐनुल अंसारी फरार हो गया था।


जिसकी गिरफ्तारी के लिए गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार के निर्देश पर सरिया बगोदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय राम की अगुआई में एक टीम का गठन किया गया था। टीम लगातार ऐनुल की गिरफ्तारी के लिये सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी थी। इसी दौरान गुप्त सूचना पर पुलिस ने सोमवार को बिहार नेपाल बॉर्डर स्थित सीतामढ़ी पहुंची और वहां से फरार आरोपी ऐनुल अंसारी पिता एतवारी मियां को गिरफ्तार कर भरकट्टा लायी।


टीम में पुलिस अवर निरीक्षक सह ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह, आरक्षी बिजली रविदास समेत अन्य पुलिस बल के आरक्षी शामिल थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें