मंगलवार, 24 जून 2025

खड़े ट्रक से टकरायी बाइक, हादसे में ससुर और दामाद की दर्दनाक मौत

गिरिडीह (Giridih)। जिले के सरिया-बगोदर मुख्य मार्ग पर मंगलवार को एक खड़े ट्रक से एक बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। घटना में बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान सरिया के कलाली रोड निवासी गौरव कुमार रजक उर्फ टिंकू और सहदेव बैठा के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में ससुर और दामाद बताये जाते हैं।



जानकारी के अनुसार गौरव अपने ससुर के साथ बाइक पर सवार हो किसी काम से बगोदर जा रहा था। सरिया अनुमंडल कार्यालय के समीप उनकी बाइक की सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टक्कर हो गई। 

टक्कर इतना जबरदस्त थी कि दोनों बाइक से दूर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर खून की धार फुट पड़ी।


घटना के बाद मौके पर पहुंची सरिया थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत बगोदर ट्रॉमा सेंटर ले गये। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही दोनों मृतक के परिवारों में कोहराम मच गया। 


दोनों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। बाद में सरिया पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम करा उनके परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें