परिजनों ने बताया कि त्रिभुवन राय सोमवार दोपहर करीब 1 बजे अपने घर से निकले थे। वहीं दोपहर बाद उनके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर गांव की सड़क पर उनका खून से लथपथ शव मिला। मृतक के गले, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान पाए गए हैं।
घटना की खबर जंगल मे लगी आग की तरह पुरे गांव में फैल गई। खबर सुन काफी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। वहीं घटना की सूचना मिलने पर लोकाय थाना, थानसिंहडीह ओपी और नयनपुर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस इंस्पेक्टर पासकल टोप्पो और ओपी प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
ओपी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि परिजनों की ओर से अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हत्या के कारणों व आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें