सोमवार, 12 मई 2025

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को लिया चपेट में, बाइक चालक की मौत, एक गम्भीर

गिरिडीह(Giridih)। जिले के जमुआ-चकाई मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के पथराटांड़ गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया। 


जानकारी के सनुसार भेलवघाटी थाना क्षेत्र के चंदाडीह गांव निवासी सोमरा बेसरा का 20 वर्षीय पुत्र मुकेश बेसरा पैशन प्रो बाइक संख्या JH10BB 3427  पर अपने दोस्त बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बैजुबांक कुर्री गांव निवासी सोनुराज किस्कू के साथ रविवार की रात कहीं जा रहा था। ज्योंही उनकी बाइक देवरी थाना क्षेत्र के पथराटांड़ गांव के समीप पहुंची एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।


घटना में बाइक चालक युवक मुकेश की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि बाइक के पीछे बैठा उसका दोस्त सोनुराज गम्भीर रूप से घायल हो गया। 


घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने घटना की सूचना देवरी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही देवरी थाना प्रभारी थानेदार रिशु सिन्हा, एसआई रामपुकार सिंह सदल बल घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने सारी वस्तु स्थिति से अवगत हो एम्बुलेंस बुलवा घायल युवक को अस्पताल भेजवाया। 


वही मृतक युवक के शव को अपनी अभिरक्षा में ले लिया और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को भी कब्जे में लेकर थाने चली गयी। वहीं सोमवार को पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें