सोमवार, 5 मई 2025

नकाबपोश अपराधी ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालक को मारी गोली, मौत

साहिबगंज (Jharkhand)।  साहिबगंज में अपराधियों मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि वे सरेआम लोगों को गोली मारने से गुरेज नहीं करते। इतना ही नहीं घटना को अंजाम से पूरे शान से घटनास्थल से निकल भी जाते है। 


 साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र में रविवार की रात करीब 8 बजे इसी ही घटना घटित हुआ। अपराधी ने एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक की छाती में बन्दूक सटाकर उस वक्त गोली मार दी, जब वह अपने दुकान में बैठकर कस्टमर्स को डील कर रहा था। इसी दौरान एक नकाबपोश उसके दुकान में दाखिल हुआ और दुकान के गल्ले पर बैठा दुकानदार संजीव साह को छाती में बंदूक़ सटाकर गोली मार दी। 


घटना में घायल इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक संजीव साह को अस्पताल ले जाने की तैयारी चल ही रही थी, उसके पूर्व संजीव की मौत हो गई। सूचना मिलते ही साहिबगंज नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुकान में लगी सीसीटीवी को खंगाला। जिसमे स्पष्ट दिख रहा है कि अपराधी ने दुकानदार की छाती में बन्दूक सटा कर गोली मारा है। बहरहाल पुलिस मामले की छनबीन करने में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें