सोमवार, 5 मई 2025

गिरिडीह में फेंकी मिली मरीजों को दी जाने वाली लाखों रूपये की दवाइयां, स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप

गिरिडीह (Giridih)। जिले में मरीजों को वितरित की जाने वाली लाखों रुपये की जीवनरक्षक दवाएं सड़क किनारे फेंकी मिली है। मामला जिले के राजधनवार प्रखंड के धनवार-सरिया मार्ग पर बिरनी और धनवार की सीमा के पास की है। स्थानीय लोगों ने जब यह दृश्य देखा, तो उन्होंने तुरंत प्रशासन को सूचित किया, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार रविवार को जब श्रीरामडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि और पंचायत समिति सदस्य ने बिना एक्सपायरी के वैक्सीन, इंजेक्शन, टेबलेट, कैप्सूल सहित लाखों रूपये कई दवाइयां सड़क फेंका देखा, तो उन्होंने स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी।


सूचना मिलते ही परसन ओपी के सीआई रामलखन मिस्त्री सदल बल घटनास्थल पहुंचे। वहीं सूचना पाकर अस्पताल कर्मी भी एम्बुलेंस लेकर घटनास्थल पहुंचे। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि लगभग दस बोरा से भी अधिक दवा फेंकी गई थी। जिन्हें अस्पताल कर्मी एम्बुलेंस में लाद कर धनवार ले गए। 


इस बाबत धनवार के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ इंदुशेखर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह धनवार ब्लॉक की दवा नहीं है। उन्होंने इस तरह दवाइयों के फेंके जाने को गलत बताया है। साथ ही उन्होंने कहा सिविल सर्जन को इसकी बारीकी से जांच करनी चाहिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें