गिरिडीह (Giridih)। समाहरणालय भवन स्थित उपायुक्त कार्यालय के समक्ष सोमवार को गिरिडीह जिला आरक्षी बल का एक जवान शराब के नशे में धुत हो हंगामा शुरू कर दिया। जवान की बेतुकी हरकतों से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
हालांकि मुफ्फसिल थाना प्रभारी और मौके पर मौजूद पुलिस बल ने काफी मशक्कत के बाद नशे में धुत जवान रंजीत कुमार यादव को काबू कर उसे कार्यालय परिसर से बाहर निकाला।
वहीं दूसरी ओर गिरिडीह जिला बल के आरक्षी रंजीत कुमार यादव द्वारा समाहरणालय भवन में किये शोर शराबा एवं हंगामा की घटना, पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने त्वरित कारवाई करते हुए उक्त आरक्षी रंजीत कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
वहीं उन्होंने इस घटना के संबंध में विस्तृत जाँच का आदेश दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें