गिरिडीह (Giridih)। गिरिडीह नगर भवन में मंगलवार को चौकीदार पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च तकनीकी एवं शिक्षा विभाग, पर्यटन तथा खेलकूद विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू उपस्थित थे। जबकि अथिति के रूप में बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो, जमुआ विधायक डॉ. मंजू कुमारी, डुमरी विधायक जयराम महतो, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी उपस्थित थीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी डॉ बिमल कुमार समेत सभी आगत अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इसके बाद नवनियुक्त चौकीदारों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी ने बताया कि गिरिडीह जिला में चौकीदार का कुल 389 पद स्वीकृत है। जिस पर नियुक्ति हेतु प्रकाशित विज्ञापन के विरुद्ध 12,854 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमे लिखित परीक्षा में 8126 अभ्यर्थी शामिल हुए जिनमे 1664 अभ्यर्थी सफल घोषित घोषित हुए। लिखित परीक्षा में सफल 1664 अभ्यर्थी शारीरिक व दौड़ परीक्षा में शामिल हुए। जिसमे 385 अभ्यर्थी सफल हुए। जिला स्तरीय नियुक्ति समिति द्वारा सभी मामलों के समीक्षोपरांत कुल 339 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया। जिनमे अनारक्षित कोटि में 210, अनुसूचित जनजाति में 59, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कोटि में 29, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग कोटि में 25 तथा पिछड़ा वर्ग कोटि में 16 अभ्यर्थी शामिल हैं।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री सुदिव्य सोनू ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और, उन्हें अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक एवं सेवा भाव के साथ निर्वहन करने को कहा। कहा कि राज्य सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं ला रही हैं। युवाओं के सपने को साकार करने के लिए सरकार प्रयत्नशील है। उन्होने अपील किया कि जो भी दायित्व आप सभी को आगे मिलेगा उसका कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करें।
मौके पर उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकान्त यशवंत विस्पुते, अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ मनोज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती, प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा समेत सामान्य शाखा के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें